अम्मान, 24 सितंबर (वार्ता) जॉर्डन के नागरिक उड्डयन नियामक आयोग ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और नागरिक उड्डयन में सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता का हवाला देते हुए अगली सूचना तक लेबनान जाने वाली उड़ानों को निलंबित कर दिया है।
जॉर्डन की सरकारी पेट्रा समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार आयोग ने सोमवार को कहा कि बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और नागरिक उड्डयन में सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता लेबनान के लिए जॉर्डन की एयरलाइनों की उड़ानों को निलंबित कर दिया है। वहीं जॉर्डन के ध्वजवाहक रॉयल जॉर्डनियन एयरलाइंस ने भी घोषणा की कि वह नागरिक उड्डयन नियामक आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए 48 घंटे के लिए लेबनान की उड़ानें निलंबित कर देगा।
उधर, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को लेबनान में इजरायली हवाई हमलों के कारण 356 लोग मारे गए, जिनमें 24 बच्चे और 42 महिलाएं शामिल थीं। वहीं 1,246 अन्य घायल हुए हैं।
इजरायली सेना ने दक्षिणी और पूर्वी लेबनान में तीव्र हवाई हमले किये, जिसके कारण हजारों निवासियों को बेरूत और माउंट लेबनान की ओर विस्थापित होना पड़ा है।