नई नई तकनीको का उपयोग करते हुए विविध कानूनों की मूल भावना का पालन करना है आज के समय की मांग –सी ए डॉ राजेश कुमार वर्मा 

आई सी ए आई की जबलपुर शाखा के द्वारा होटल समदडीया में एक दिवसीय सेमीनार का आयोजन

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु सी ए डॉ राजेश कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित

जबलपुर और आस पास के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स की उपयोगिता , टैक्स ऑडिट से सम्बन्धित आवश्यक प्रावधानों पर करी चर्चा

 

चार्टर्ड अकाउंटेंट की उपाधि प्राप्त होने के साथ साथ हमारे पास वित्तीय प्रावधानों के समुचित अनुपालन के साथ साथ जन सामान्य के अधिकाधिक हित संरक्षित करने की जिम्मेवारी भी आ जाती है | आज के समय के अनुसार कानून के प्रावधान तो बदल ही रहे है साथ ही तकनीकी भी अपने उच्चतम स्तर की ओर जाते हुए और भी परिष्कृत होती जा रही है तो प्रोफेशनल्स को दोनों चीजो क़ानून की मूल भावना और तकनीक का अधिकतम उपयोग के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए सभी के हित के लिए कार्य करना चाहिए | उक्त विचार रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के कुलगुरु सी ए डॉ राजेश कुमार वर्मा ने आई सी ए आई जबलपुर शाखा के द्वारा आयोजित एक दिवसीय सेमीनार के उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये |

 

आई सी ए आई जबलपुर के अध्यक्ष सी ए हेमंत लालवानी ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि आने वाले टैक्स ऑडिट सीजन के लिए यह कार्यशाला अत्यंत उपयोगी है जिसमे अपने अपने क्षेत्र के विशेषज्ञ एक साथ एकत्र हो कर के गहन विषयो पर चर्चा करेंगे |

 

आई सी ए आई जबलपुर के सचिव सी ए शांतनु सिंह चौहान ने सभी अतिथियों और सेमीनार के प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया |

 

सेमीनार के तकनीकी सत्रों में दिल्ली से पधारे सी ए कार्तिक जिंदल ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट बनाते ध्यान रखने के लिये आवश्यक बातो पर चर्चा की | इंदौर से पधारे सी ए पंकज शाह ने आई टी आर फॉर्म , टी डी एस का मिलान और आयकर अधिनियम की धारा 43 बी के प्रावधानों पर विस्तृत सत्र लिया | इंदौर से पधारे आई टी एक्सपर्ट डॉ कपिल सूरी ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेन्स की सहायता से अपने रोज के कार्यो को कैसे ऑटोमेटेड करे इस बात पर प्रकाश डाला |

 

कार्यक्रम के विविध सेशन की अध्यक्षता सीए. प्रणव अग्रवाल, सीए.आशुतोष ददरिया , सीए.सौरभ जैन ने की | कार्यक्रम का संचालन सीए. मयंक बत्रा एवं सी ए सलोनी पलोड़ ने किया | कार्यक्रम में जबलपुर सी ए ब्रान्च के कार्यकारिणी सदस्य सी ए सुकेश चोरडिया, सी ए मनोज खैरा, सी ए चाँदनी आहूजा समेत सीए. संचित अग्रवाल, सीए.ऋषभ परोहा, सी ए प्रदीप गुप्ता , सी ए नीरज अग्रवाल , सी ए अनुराग गुप्ता, समेत अनेक सी ए सदस्य उपस्थित थे |

 

आभार

सीए. शांतनु सिंह चौहान

सचिव , आई सी ए आई जबलपुर शाखा

Next Post

हाथी प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे पुष्पराजगढ़ विधायक के साथ जिला प्रशासन की टीम ठोस निर्णय लेने विधायक की मांग 

Sun Jun 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर ,नवभारत। छत्तीसगढ़ राज्य से आए दो हाथियो के समूह ने अनूपपुर जिले के ग्रामीणों का जीना हराम कर दिया।दिन-रात उन्हें भय सताया रहता है।आए दिन हाथियों के समूह द्वारा मकान की तोड़फोड़,फसलों को नुकसान पहुंचाया जा […]

You May Like

मनोरंजन