*पेंशनर्स की प्रमुख मांगों को लेकर दिया ज्ञापन*
ग्वालियर। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन ग्वालियर क्षेत्र का स्नेह सम्मेलन ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य एवं पेंशनर्स एसोसिएशन जबलपुर के प्रांतीय अध्यक्ष एस के जायसवाल की अध्यक्षता में चकलेश्वर महादेव ग्वालियर प्रांगण में 400 विद्युत पेंशनर्स/ नियमित कर्मियों के साथ संपन्न हुआ।
सम्मेलन के प्रारंभ में सम्मेलन अध्यक्ष एस के जायसवाल ने विद्युत पेंशनर्स एसोसिएशन जबलपुर की ओर से मुख्य अतिथि प्रद्युम्न सिंह का शाल श्रीफल से स्वागत करते हुए एक ज्ञापन जिसमें पेंशनर्स की प्रमुख मांगे शामिल थीं, भेंट किया।
ज्ञापन में कैशलेस बीमा हेल्थ पॉलिसी तुरंत लागू करने, केंद्र के अनुरूप चार प्रतिशत महंगाई राहत मय एरियर के प्रदान करने, पेंशन की गारंटी हेतु एस्क्रो गारंटी प्रदान करने, धारा 49 को समाप्त करने, कम्यूटेशन राशि की वसूली 15 वर्ष के स्थान पर हाईकोर्ट/सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार 10 वर्ष 8 माह करने, 30 जून एक अतिरिक्त इंक्रीमेंट के प्रकरणों में माननीय हाईकोर्ट/सुप्रीम कोर्ट के निर्णय अनुसार पेंशनरी बेनिफिट (ग्रेच्युटी,लीव सरेंडर, कम्यूटेशन) प्रदान करने, 79 वर्ष पूर्ण होते ही पेंशनर्स को 20 फीसदी अतिरिक्त पेंशन प्रदान करने, 6टवे व सातवें वेतनमान का बकाया एरियर प्रदान करने, चतुर्थ उच्च वेतनमान 2016 से लागू करने आदि मांगे शामिल है, उक्त ज्ञापन प्रदान किया एवं उनके शीघ्र कारण हेतु उच्च स्तरीय अधिकारियों से चर्चा के माध्यम से पूर्ण करने की मांग की। मंत्री तोमर ने अपने उद्बोधन में ज्ञापन में समाहित सभी मुद्दों पर सकारात्मक पूर्वक वार्ता के माध्यम से पहल करने की बात कही एवं कैशलेस हेल्थ पॉलिसी भी शीघ्र लागू करने का आश्वासन दिया। धारा 49 को समाप्त करने हेतु भी उन्होंने कैबिनेट मीटिंग में रखने की बात कही। ऊर्जा मंत्री के द्वारा संगठन की ओर से बुजुर्ग पेंशनर साथी आर सी बंसल सेवानिवृत्ति डिविजनल इंजीनियर का शाल श्रीफल से एवं अन्य पेन्सनर्स का पुष्प मालाओं से स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष जेपी नामदेव ने एवं आभार प्रदर्शन राजेश शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष, एन आर अतरौलिया प्रांतीय प्रचार मंत्री, अनिरुद्ध सेन सह सचिव ग्वालियर में किया।
सम्मेलन के प्रारंभ में मनोरंजन कार्यक्रम भी हुये जिसमें राकेश जोशी, आर एन दुबे, श्रीमती राजेश्वरी दुबे, संध्या शर्मा, श्री एवं श्रीमती मालती अतरोलिया,बश्रीमती आर डी चांदिल, जयनारायण शर्मा आदि ने फिल्मी गीत, कविताएं, प्रवचन आदि की प्रस्तुति दी एवं तत्पश्चात श्रीमती सुषमा शिवहरे एवं श्रीमती ए एम अग्रवाल ने हाउजी खेल भी संचालित किया। सम्मेलन में इंदौर से शरद उमड़ेकर, मुरैना से प्रांतीय सचिव पीपी मिश्रा, भिंड से कामता प्रसाद कठेरिया, दशरथ सिंह कुशवाहा, गोहद से उदय सिंह, लहार से राम सिंह अपने साथियों के साथ उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त मुख्य रूप से मातृशक्ति के रूप में श्रीमती राजेश्वरी दुबे, संध्या शर्मा, लता सक्सेना, प्रेमा बाई, श्रीमती आर डी चांदील, श्रीमती प्रभात सक्सैना, श्रीमती मुन्ना खान, एवं ए एस मौर्य, मदन गुप्ता, एसके खत्री, मन्नी सिंह, नारायण बाथम, आईएम कुरैशी, एम के चतुर्वेदी, ए एम अग्रवाल, पीके गुप्ता, बृजलाल दुबे, साबिर खान, आर एन शर्मा सहित लगभग 400 पुरुष एवं महिला पेंशनर्स एवं नियमित कर्मियों ने भाग लिया।