यरूशलम, 11 अक्टूबर (वार्ता) मध्य बेरूत पर गुरुवार शाम हुए इजरायली हवाई हमले में हिजबुल्लाह के आंतरिक सुरक्षा मुद्दों के लिए जिम्मेदार और वरिष्ठ सदस्य वफीक सफा को निशाना बनाया गया। यह जानकारी इजरायली सेना रेडियो ने दी।
इससे पहले गुरुवार को प्रत्यक्षदर्शियों ने स्पुतनिक से कहा कि इजरायली वायु सेना ने मध्य बेरूत के रास अल नाबा क्षेत्र पर हमले किए। लेबनानी स्वास्थ्य मंत्रालय ने बाद में कहा कि हमलों में मरने वालों की संख्या 22 हो गई है, जबकि 117 अन्य घायल हुए।
इजरायल 01 अक्टूबर से दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह लड़ाकों के खिलाफ जमीनी अभियान चला रहा है और साथ ही हवाई हमले भी कर रहा है। नुकसान के बावजूद, हिजबुल्लाह जमीनी स्तर पर इजरायली सैनिकों से लड़ रहा है और सीमा पार रॉकेट दाग रहा है। इज़रायल का कहना है कि उसका मुख्य उद्देश्य उत्तर में गोलाबारी से पलायन कर चुके 60,000 निवासियों की वापसी के लिए परिस्थितिया बनाना है।