डॉ. वीरेंद्र जैन शास्त्री ने आचार्यश्री का जीवन परिचय प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने आचार्यश्री की साधना, उपदेश और समाज सेवा के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि आचार्यश्री ने कैसे अपने जीवन को तपस्या और सेवा के लिए समर्पित किया और समाज को नैतिकता और धर्म के मार्ग बढऩे को प्रेरित किया।
समाज के प्रवक्ता ललित जैन ने बताया जैन छात्रावास प्रांगण में आचार्यश्री के चित्र सभी लोगों ने दीप जलाकर एवं आरती उतार कर श्रद्धा सुमन के विनयांजलि अर्पित की।
विनयांजलि सभा में सकल जैन महापंचायत के अध्यक्ष पारस जैन, ग्वालियर के संयुक्त कलेक्टर संजीव जैन, अनिल शाह, चैंबर अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, आरके जैन, दीपिका जैन, चंद्रप्रकाश चंदर, लालमणि प्रसाद जैन, आईपी जैन, डॉक्टर मुकेश जैन, अंबरीश जैन, मनोज कुमार जैन, अनुपम जैन सुरत्न, अशोक वैद, दिनेश जैन, संजय मणि जैन, एचसी जैन, डॉ योगेश जैन ने गणाचार्यश्री विराग सागर महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस