हंगामे का वीडियो वायरल, क्लीनिक संचालिका पर प्रकरण दर्ज
जबलपुर: मदनमहल थाना अंतर्गत गौमाता चौक में एक क्लीनिक संचालिका ने मरीज के परिजनों से मारपीट कर दी। जिसके बाद हंगामा खड़ा हो गया। पूरा विवाद इलाज नहीं करने और एडवांस 6000 रूपए लेने से जुड़ा हुआ था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हंगामा कर रहे परिजनों को समझाइश दी। शिकायत के बाद संचालिका के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पीडि़ता शुभी सिंह निवासी त्रिमूर्ति नगर गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बहन श्रृष्टी राजपूत को स्पर्श यूमेन्स क्लीनिक में इलाज के लिए लाई थी जहाँ उनका इलाज डॉ. स्नेहा टी मेठवानी के द्वारा किया गया.
उनके पति के द्वारा डॉ को इलाज के आन लाइन पेमेंट की गई। डॉ स्नेहा के द्वारा दूसरे अस्पताल में भर्ती के लिए भेजा गया लेकिन व्यवस्था सही ना होने से भर्ती नहीं किया गया फिर वह बहन को अपने घर ले गई। श्रृष्टी राजपूत की तबियत बिगड़ गई ं डॉ को बार-बार फोन लगाई उनका फोन नहीं उठा तब जाकर सुधा नर्सिंग होम में भर्ती कराई। गुुरूवार को डॉ स्नेहा मेठवानी को 6000 रु एडवांस दिये गये थे उसे वापिस पैसे मांगने के लिये बहन निधि ठाकुर, शिवाय सिंह व शिवम सिंह गये थे जिससे डॉ स्नेहा मेठवानी व उनके पति ने पैसा वापिस नहीं करने की बात पर से निधि ठाकुर का विवाद हो गया तो डाँ स्नेह व उनके पति द्वारा विवाद कर मारपीट की गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।