० सुबह से रक्षाबंधन त्यौहार की रही धूम, शहर से लेकर गांवों तक त्यौहार की दिखी खुशी
नवभारत न्यूज
सीधी 19 अगस्त। रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने भाईयो के माथे पर तिलक लगाकर अटूट प्रेम की निशानी के रूप में रक्षा सूत्र बांधा। कई बहनें तो भाइयों से समय पर आने का मनुहार मोबाइल पर करते पूजा का थाल सजाए इंतजार किया।
इस बार पूरा दिन शुभ मुहुर्तं दोपहर 1:32 बजे से रात 9:07 बजे तक होने से रक्षाबंधन के पावन त्यौहार की धूम बनी रही। हर किसी की कलाई रेशमी चमकदार राखियों से नजर आई। रक्षाबंधन हिन्दुओं का अत्यंत पवित्र त्यौहार है। नये परिधान धारण किये सजी-धजी बहनों ने भाई के माथे पर चंदन-रोली का तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी तथा कलाई में राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। दूर बसे भाइयों को भी हाईटेक बहनों ने व्हाट्सएप पर ही राखी भेज दी और उपहार भी प्राप्त कर लिया। रक्षाबंधन पर एक ओर जहां बहनों ने भाइयों को रक्षासूत्र बांधा तो वहीं ब्राह्मणों ने अपने जजमानों को रक्षासूत्र बांधकर आशीर्वाद दिया।
रक्षाबंधन की परम्पराओं के अनुसार बहनो ने अपने भाईयों को राखी बांधने के पहले पूरी तैयारी की। चौकी में भाई को बैठाकर पहले उनकी आरती उतारी, माथे पर तिलक लगाया तथा राखी बांधने के साथ ही अपने प्यारे भाई का मुंह मीठा किया, तो भाई ने अपने बहन को तोहफा दिया। लोगों ने मिठाइयां, फलों के साथ ही कपड़े-बर्तन एवं अन्य सामाग्रियों की भी खरीदी की। सबसे ज्यादा भीड़ मिठाई की दुकानों पर जमा देखी गई।
००
खचाखच भरी रहीं यात्री बसें और ऑटो
रक्षाबंधन के त्यौहार पर यात्री बसों में काफी भीड़ विगत एक सप्ताह से बनी हुई है। रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने घर परिवार से दूर रहने वाले लोगों के भी आने के कारण बसों की स्थिति यह रही कि बसें यात्रियों से ठसाठस भर कर चल रही हैं। बसों में काफी भीड़ होने के कारण दो दिनो से बस स्टैण्ड में यात्रियों की भीड़ भी सुबह से लेकर शाम तक बनी रही। रक्षाबंधन के त्यौहार पर अवकाश होने के कारण सरकारी कर्मचारी भी त्यौहार मनाने के लिए अपने घरों के लिए रवाना हुए हैं। वहीं बहन एवं भाईयों की आवाजाही के कारण बसों में भीड़ आज भी बनी रही। बसों में अभी दो दिनों तक यात्रियों की भीड़ बनी रहने की संभावना बताई गई है।
००
बाजार में खूब बिकी राखी व मिठाइयां
रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजारों में सबसे ज्यादा मांग राखी एवं मिठाईयों की रही। स्थिति यह रही कि सडक़ के किनारे ठेलों में भी मिठाईयों को बेंचने की होड मची रही। रक्षाबंधन के त्यौहार पर फलों की मांग में भी काफी इजाफा होने के कारण जो केला तीन दिन पहले 30-40 रुपए दर्जन बिक रहा था, जो अब 60-80 रुपए दर्जन तक बिके। केले की काफी मांग होने के कारण बाजार से पके हुए केले पूरी तरह से खत्म हो गए। इस वजह से कारोबारियों ने कार्बाईड डाल कर हरे केलों को भी पका में शामिल करके बेंचते रहे। रक्षाबंधन के त्यौहार से बाजार पूरी तरह से गुलजार हो चुके हैं। त्यौहार में तीन दिनों के अंदर ही करोड़ों की धन वर्षा होने से व्यवसाईयों में काफी खुशी देखी जा रही है। उन्हें उम्मीद है कि आने वाले अन्य त्यौहारों में भी उनका कारोबार काफी चरम पर होगा। दीपावली तक त्यौहारों की धूम बाजार में अभी रहने वाली है।
००००००००००००००