ओकारेश्वर में परंपरागत अनुसार वाल्मीकि समाज ने जहागीर गोगा जी महाराज निशान का गणगौर माता की बाड़ी पंडित ललित दुबे के यहां दूसरे वर्ष आगमन हुआ बुधवार 21 अगस्त को वीर गोगा जी महाराज का निशान विधिवत तरीके से भगत जीतू हटवाल एवं अन्य भक्तों के द्वारा माता की बाड़ी में लाया गया। कहा जाता हैं कि जो भगत सच्चे मन से वीर गोगा जी महाराज के निशान को अपने घर लाकर विधिवत पूजन पाठ करते हैं महाराज उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं।
ओंकारेश्वर में भगत जीतू हटवाल ने बताया हम प्रत्येक वर्ष लगभग सवा माह तक बाबा के निशान की विधिवत पूजा करते हैं। अन्य भगतो द्वारा भी विशेष पूजन पाठ किए जाते है। जो भक्त मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नते भी बाबा पुरी करते हैं ।
बाबा गोगा जी महाराज के निशान की जहां-जहां मन्नत के द्वारा निशाना बुलाया जाता है वहां महाराज जी की छड़ी ले जाते है।
वाल्मीकि समाज द्वारा कई वर्षों से गोगा जी की छड़ी की स्थापना चली आ रही।
27 अगस्त को बाबा की भव्य शोभायात्रा निकलेगी जिसमें नगर भ्रमण करते हुए जेपी चौक, मैन मार्केट,पुराने बस स्टैंड से नवीन बस स्टैंड गोगामेड़ी पर समापन होगा। जिसमें नगर के विभिन्न संगठनो द्वारा बाबा का स्वागत सत्कार किया जाएगा।