आस्ट्रेलियाई निवेशकों के साथ भारत में कारोबार के अवसरों पर बैठकें की गोयल ने

सिडनी, 23 सितंबर (वार्ता) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने आस्ट्रेलिया की यात्रा पर यहां सोमवार को भारत और आस्ट्रेलिया के उद्योग-व्यवसाय जगत के प्रतिनिधियों के साथ बैठकों में हिस्सा लिया।

श्री गोयल विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही आस्ट्रेलिया की कंपनियों और औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों के साथ कुछ अलग-अलग बैठकें कीं और उनसे भारत में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

यहां आस्ट्रेलिया-इंडिया सेंटर द्वारा गोलमेज चर्चा में ऑस्ट्रेलियाई व्यापार जगत के नेताओं के साथ बातचीत की। दोपहर भोजन पर आयोजित इस चर्चा में भारतीय उद्योग जगत के प्रतिनिधि भी शामिल थे।

श्री गोयल ने इस बैठक के बारे में सोशल मीडिया पर कहा कि इस बैठक में, “व्यंजनों के साथ विचारों का मिश्रण, नवाचार की झलक तथा नए भारत की खुशबू मिली। बैठक में द्विपक्षीय सहयोग संबंधों की सेवा और हमारी रणनीतिक साझेदारी को गहरा करने का अवसर मिला।”

उन्होंने कहा, “भारत के विकास और दोनों पक्षों के बीच सहयोग के भविष्य के अवसरों पर चर्चा करने के लिए बिजनस कौंसिल ऑफ आस्ट्रेलिया ( देश में नियोक्ताओं का प्रमुख संगठन) और भारतीय उद्योग प्रतिनिधिमंडल के साथ जुड़ना अद्भुत था।”

उन्होंने कहा कि मुंबई से मेलबर्न तक, भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग की दिशा साझा समृद्धि की दिशा का संकेत है और हमने (बैठक में) अपने व्यापार, निवेश और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए नए रास्ते निकालने पर चर्चा की।

श्री गोयल ने बताया कि उन्होंने एयरट्रंक के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रॉबिन खूदा के साथ अलग से बातचीत की और भारत के डिजिटलीकरण विकास और भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में सहयोग की महत्वपूर्ण संभावनाओं पर चर्चा की।

श्री गोयल यहां क्रूज़ लाइन्स इंटरनेशनल एसोसिएशन के प्रबंध निदेशक जोएल कैट्ज़ के साथ भारत में क्रूज पर्यटन को बढ़ाने के अवसरों का पता लगाने के लिए एक “उपयोगी बैठक की।”

उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बैठक के बारे में कहा, “ हमने क्रूज पर्यटन के क्षेत्र में (भारत में) मौजूदा बाधाओं पर चर्चा की और इस क्षेत्र के एक महत्वपूर्ण हितधारक से इस बारे में जानकारी प्राप्त की कि कैसे और अधिक पर्यटक आकर्षित किये जा सकते हैं।”

उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खनन क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के बारे में चर्चा के लिए आस्ट्रेलिया की निरल कौंसिल (खनिज उद्योग परिषद) की सीईओ तानिया कॉन्स्टेबल के साथ बैठक की और इस चर्चा को “ शानदार” बताया ।

श्री गोयल ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख निवेश कोषों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक की। उन्होंने इसके बारे में कहा, “हमने भारत के गतिशील विकास क्षेत्रों में महत्वपूर्ण निवेश अवसरों की खोज की। साथ ही, भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापार और निवेश संबंधों को और बढ़ावा देने के लिए सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।”

श्री गोयल लाओ, सिंगापुर में विभिन्न बैठकों में भाग लेने के बाद यहां आये हैं।

Next Post

ओएनडीसी पर भारतपे

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 23 सितंबर (वार्ता) फिनटेक कंपनी भारतपे डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क ओएनडीसी से जुड़ने की घोषणा की है ताकि उसके ग्राहक अपने ऐप के ज़रिए भोजन ऑर्डर कर सकेंगे और उसे डिलीवर करवा सकेंगे। […]

You May Like