नयी दिल्ली 23 सितंबर (वार्ता) फिनटेक कंपनी भारतपे डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क ओएनडीसी से जुड़ने की घोषणा की है ताकि उसके ग्राहक अपने ऐप के ज़रिए भोजन ऑर्डर कर सकेंगे और उसे डिलीवर करवा सकेंगे।
कंपनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि इससे उपयोगकर्ता के स्मार्टफ़ोन पर कई ऐप रखने की ज़रूरत नहीं रह जाएगी, जिससे ग्राहक को ज़्यादा सहज अनुभव मिलेगा। यह पहला एकीकरण है जिसकी घोषणा भारतपे ने पिछले महीने उपभोक्ता भुगतान शुरू करने के बाद की है।
ग्राहकों को भारतपे ऐप पर ओएनडीसी नेटवर्क पर सूचीबद्ध 400 से ज़्यादा शहरों के 1.4 लाख से ज़्यादा रेस्तराँ तक सहज पहुँच मिलेगी। ऐप उपयोगकर्ताओं को स्थानीय रेस्तरां और व्यंजनों की एक विस्तृत सूची ब्राउज़ करने में सक्षम बनाता है, जिसमें न केवल लोकप्रिय श्रृंखलाएँ बल्कि छिपे हुए रत्न भी शामिल हैं।