ग्वालियर। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष क्रीड़ा भारती दीपक सचेती ने बताया कि रेडक्रॉस संस्था स्थापना कल से मानवता हेतु सेवा के काम कर रही है। संस्था आपातकाल में पीड़ित मानव की सेवा करती है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत आईएएस आरके जैन ने कहा कि हम सबको मानवता हेतु छोटे छोटे प्रयास करना चाहिए। मुख्य वक्ता सेवानिवृत अधीक्षक ज्यारोग्य समूह डॉ. अशोक मिश्रा ने रेडक्रॉस के कार्यों की सराहना की। रेडक्रॉस सोसाइटी का वार्षिक प्रतिवेदन सोसाइटी के सचिव नवल किशोर शुक्ला ने रखा। कार्यक्रम में वर्षभर में रक्तदान शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं एवं रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले लोगों का सम्मान किया। सम्मानित की जाने वाली संस्थाओं मे विशेष रूप से फूड फॉर नीडी संस्था, जेके टायर प्लांट, टैवा फैक्ट्री, ठा. मथुरा सिंह स्मृति ट्रस्ट लहार, पूर्णिमा अग्रवाल, एमआईटीएस कॉलेज, जेसीआई जोन 6 म.प्र., प्रवीण भारद्वाज, श्रीमती बबिता सेंगर, जय सचेती, गजेंद्र जैन शामिल हैं। कार्यक्रम का संचालन रेड क्रॉस सोसाइटी के डायरेक्टर प्रवीण भारद्वाज एवं आभार अमर सिंह माहौर ने व्यक्त किया।