रेलवे ट्रेक पर डिटोनेटर ब्लास्ट मामले में रेलवे का गेंगमेन गिरफ़्तार

खण्डवा, 23 सितम्बर (वार्ता) मध्यप्रदेश के खंडवा में इटारसी-भुसावल रेलवे ट्रेक पर डिटोनेटर ब्लास्ट मामले में रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे के ही एक गेंगमेन साबिर को गिरफ्तार कर लिया है।
भुसावल रेल मंडल के प्रवक्ता डॉ स्वप्निल के मुताबिक मध्यरेलवे के भुसावल मंडल में नेपानगर और खण्डवा के बीच सागफाटा स्टेशन के पास में कुछ डिटोनेटर ट्रेक के पास लगाने का मामला 18 सितंबर को सामने आया था। इस घटना में जो डिटोनेटर इस्तेमाल किये गए है ये रेलवे के कार्य में रेग्युलर इस्तेमाल होते है इन्हे पटाख़े बोला जाता है, जब ये फटते है तो इससे बहुत तेज आवाज़ होती है। इससे चालक को आगे के व्यवधान के बारे में संकेत मिल जाते है। अक्सर कोहरे के दौरान धुंध में जब सिग्नल नहीं दिखते तब भी इनका इस्तेमाल होता है।
उन्होंने बताया कि इस डिटोनेटर को उस समय सागफाटा स्टेशन पर लगाने का कोई औचित्य नहीं था इसलिए आरपीएफ द्वारा गहन जाँच की जा रही है कि इसे किसने और क्यों लगाया। उन्होंने बताया कि आरपीएफ ने जब इस मामले में पड़ताल की तो गेंगमेन साबिर को पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने यह स्वीकार किया कि उसके द्वारा ही डिटोनेटर रखे गए थे लेकिन इसके पीछे क्या मक़सद तथा यह स्पष्ट नहीं हो सका है।
रेलवे सुरक्षा बल ने साबिर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज गिरफ्तार कर लिया है।

Next Post

सीहोर में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत, पांच झुलसे

Mon Sep 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीहोर, 23 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में आज गरज चमक की स्थिति के साथ बिजली गिरने से इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी तथा पांच लोग झुलस गये। पुलिस सूत्रों ने बताया […]

You May Like

मनोरंजन