इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी गिरफ्तार
इंदौर: क्राईम ब्रांच ने अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने फरियादी को चार गुना प्रॉफिट दिलाने के नाम पर चार करोड़ 85 लाख रुपए लेकर ठगी का शिकार बनाया था. क्राईम ब्रांच आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपियों से और भी खुलासे होने की संभावना है.क्राईम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली अंतर्राज्यीय गैंग के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इनमें से दो आरोपी गुजरात के सूरत और एक महाराष्ट्र के नागपुर व एक छत्तीसगढ के रायपुर का है. आरोपियों ने चार गुना प्रॉफिट देने के नाम पर एक फरियादी को लिंक भेज कर फोरेक्स मार्केट का सॉप्टवेयर डाउनलोड करने को कहा और चार लाख 85 हजार रुपए हड़प लिए थे. पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र के आर्यन गुप्ता के साथ मोती नगर रायपुर छत्तीसगढ़ में रहने वाले मोहम्मद फेज पिता शकील के साथ सूरज गुजरात के सोहेल पिता अय्युब खान को गिरफ्तार किया है. जबकि नागपुर लैंडनगर महाराष्ट्र के रहने वाले मोहम्मद आमिर पिता फिरोज जाटू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. क्राईम ब्रांच की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. क्राईम ब्रांच द्वारा जल्द ही बड़ा खुलासा किया जाएगा.