लखनऊ 21 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप के सब जूनियर (अंडर 13) के बालक और बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले रविवार को खेले जायेंगे।
फाइनल में बालिका वर्ग में आर्नवी पाठक (लखनऊ) का मुकाबला विनय चौधरी (नोएडा) से होगा जबकि फाइनल में बालक वर्ग में ठाकुर प्रताप सिंह (आगरा) की टक्कर अतीक अहमद (अलीगढ़) से होगी।
बीबीडी बैडमिंटन अकादमी के बैडमिंटन हाॅल मे सेमीफाईनल मैच में लखनऊ की आर्नवी पाठक ने मेरठ की गर्विता त्रिपाठी को आसानी से 21-4, 21-13 नोएडा की विनया चैधरी ने मेरठ की मान्या सिंह को 21-13, 21-14 पराजित किया।
बालक के सेमीफाइनल में अकुर प्रताप सिंह ने अंकित पुष्पाकर (कौषाम्बी) को 21-10, 21-14 व अतीक अहमद(अलीगढ़) वर्चस्व सेन (स्पोर्टस काॅलेज,लखनऊ) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।