उत्तर प्रदेश राज्य बैडमिंटन चैम्पियनशिप के खिताबी मुकाबले रविवार को

लखनऊ 21 सितंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप के सब जूनियर (अंडर 13) के बालक और बालिका वर्ग के खिताबी मुकाबले रविवार को खेले जायेंगे।

फाइनल में बालिका वर्ग में आर्नवी पाठक (लखनऊ) का मुकाबला विनय चौधरी (नोएडा) से होगा जबकि फाइनल में बालक वर्ग में ठाकुर प्रताप सिंह (आगरा) की टक्कर अतीक अहमद (अलीगढ़) से होगी।

बीबीडी बैडमिंटन अकादमी के बैडमिंटन हाॅल मे सेमीफाईनल मैच में लखनऊ की आर्नवी पाठक ने मेरठ की गर्विता त्रिपाठी को आसानी से 21-4, 21-13 नोएडा की विनया चैधरी ने मेरठ की मान्या सिंह को 21-13, 21-14 पराजित किया।

बालक के सेमीफाइनल में अकुर प्रताप सिंह ने अंकित पुष्पाकर (कौषाम्बी) को 21-10, 21-14 व अतीक अहमद(अलीगढ़) वर्चस्व सेन (स्पोर्टस काॅलेज,लखनऊ) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Next Post

काटा मोड़ से रेस्टहाउस तिराहा तक सड़क के निकले कचूमर

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email डेढ़ साल पहले एनसीएल ने कराया था करोड़ों रूपये की लागत से मरम्मत कार्य, मोटरसाइकि ल से भी सफर करना है मुश्किल नवभारत न्यूज सिंगरौली 21 सितम्बर। काटा मोड़ से लेकर शुक्ला मोड़ होते हुये रेस्टहाउस मार्ग […]

You May Like