विमान में आई तकनीकी खराबी, राज्यपाल वापस लौटे राजनिवास

विमान नही भर सका उड़ान, इंदौर से बुलाया गया दूसरा विमान

नवभारत न्यूज

रीवा, 9 नवम्बर, राज्यपाल मंगूभाई पटेल विशेष विमान से एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. शाम को वापस भोपाल रवाना होने के लिये एयरपोर्ट चोरहटा पहुंचे. लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान नही भर सका. जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के साथ राज्यपाल वापस राजनिवास पहुंचे. जहा विश्राम कर रहे है. इंदौर से एक विशेष विमान रीवा आ रहा है उसके बाद भोपाल के लिये रवाना होगे. स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेने के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल एयरपोर्ट पहुंचे. जहा पायलेट ने तकनीकी खराबी बताई, कुछ देर तक इंतजार किये कि शायद खराबी ठीक कर ली जाय. लेकिन जब खराबी ठीक नही हो सकती तो वापस राजनिवास के लिये रवाना हो गए.

Next Post

जिले में नरवाई जलाने की 36 घटनायें सैटेलाइट मैपिंग में आई सामने

Sat Nov 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना 9 नवम्बर /पर्यावरण सुरक्षा के लिये ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार फसलों (विशेषतः धान एवं गेहूं) की कटाई उपरांत फसल अवशेषों को खेतों में जलाना प्रतिबंधित किया गया है। जिले में भी नरवाई जलाने से होने वाली […]

You May Like