विमान नही भर सका उड़ान, इंदौर से बुलाया गया दूसरा विमान
नवभारत न्यूज
रीवा, 9 नवम्बर, राज्यपाल मंगूभाई पटेल विशेष विमान से एक दिवसीय प्रवास पर रीवा पहुंचे. शाम को वापस भोपाल रवाना होने के लिये एयरपोर्ट चोरहटा पहुंचे. लेकिन विमान में तकनीकी खराबी के कारण विमान उड़ान नही भर सका. जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था के साथ राज्यपाल वापस राजनिवास पहुंचे. जहा विश्राम कर रहे है. इंदौर से एक विशेष विमान रीवा आ रहा है उसके बाद भोपाल के लिये रवाना होगे. स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेने के बाद राज्यपाल मंगूभाई पटेल एयरपोर्ट पहुंचे. जहा पायलेट ने तकनीकी खराबी बताई, कुछ देर तक इंतजार किये कि शायद खराबी ठीक कर ली जाय. लेकिन जब खराबी ठीक नही हो सकती तो वापस राजनिवास के लिये रवाना हो गए.