होटल में सुसाइड : परिजनों ने कर्जदारों को ठहराया जिम्मेदार

ग्वालियर। घर से लापता युवक द्वारा होटल के रूम में जहर खाकर आत्महत्या किए जाने के मामले में परिजनों ने कर्जदारों को जिम्मेदार ठहराया है। जिससे पुलिस ने मृतक के मोबाइल की सीडीआर निकलवाई है, उम्मीद है कि सीडीआर रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो जाएगा।

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्रांतर्गत होटल रेडियंस के रूम नंबर 210 में बीते रोज 33 वर्षीय सागर गुप्ता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। सागर मूलत: मुरैना का निवासी था, जो जनकगंज थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज में अपने रिश्तेदार के यहां रहकर दाल बाजार में दलाली का काम किया करता था। चूंकि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। हालांकि सागर के परिजनों का कहना है, कि उस पर कुछ कर्ज हो गया था, और कर्जदारों द्वारा उसे परेशान किया जा रहा था, उनसे तंग आकर ही उसने यह कदम उठाया है।

पुलिस द्वारा परिजनों से पूछा गया कि कौन कर्जदार हैं, जो सागर को तंग कर रहे थे, इस बारे में वह किसी का नाम नहीं बता पा रहे हैं। उनका बस इतना ही कहना है, कि उसके मोबाइल पर कोई बार-बार कॉल करके रूपयों के लिए परेशान किया करता था। ऐसे में पुलिस द्वारा सागर से मिलने जुलने वालों से भी पूछताछ की जाएगी। वहीं उसके मोबाइल की सीडीआर निकलवाई गई है, जिससे यह पता लग सकेगा कि आखिर बार बार कॉल करके कौन उसे परेशान कर रहा था। बहरहाल सीडीआर व पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस जांच आगे बढ़ सकेगी।

इस मामले में पुलिस का कहना है कि होटल के रूम में युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसके परिजनों ने कर्जदारों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया है। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सीडीआर व पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगामी विवेचना की जाएगी।

Next Post

विद्युत समस्या का विधायक ने किया मौके पर निराकरण

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्री घाट क्षेत्र के लोगों को मिलेगें स्थाई विद्युत कनेक्शन, विधायक अरूण भीमावद ने अधिकारियों को दिए निर्देश   शाजापुर, 21 सितंबर. शाजापुर शहर में विद्युत समस्या को लेकर लोगों की शिकायतों के तुरंत निराकरण के लिए […]

You May Like