विद्युत समस्या का विधायक ने किया मौके पर निराकरण

श्री घाट क्षेत्र के लोगों को मिलेगें स्थाई विद्युत कनेक्शन, विधायक अरूण भीमावद ने अधिकारियों को दिए निर्देश

 

शाजापुर, 21 सितंबर. शाजापुर शहर में विद्युत समस्या को लेकर लोगों की शिकायतों के तुरंत निराकरण के लिए विधायक अरूण भीमावद ने सराहनीय कार्य किया. उन्होंने जनता के बीच नगर पालिका और विद्युत मंडल के अधिकारियों को बुलाकर समस्या का तुरंत निराकरण करने के निर्देश दिए. बता दे कि लंबे समय से शहर के इस क्षेत्र के रहवासी इस विद्युत समस्या से जूझ रहे हैं.

गौरतलब है कि जिला मुख्यालय पर श्री घाट के पीछे रहने वाले लोगों को स्थायी विद्युत कनेक्शन ना मिलने से अनेक घरों के लोग बरसों से परेशान हैं. इस संबंध में जब विधायक अरूण भीमावद को लोगों ने अपनी समस्या बताई तो उन्होंने एमपीईबी के अधिकारियों एवं नपा के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर तत्काल समस्या के निराकरण के निर्देश दिए. श्री घाट के पीछे रहने वाले लोगों को स्थायी विद्युत कनेक्शन ना मिलने से वे बरसों से अस्थायी कनेक्शन से ही बिजली का उपभोग कर रहे थे, जिससे लोगों को बिजली बिलों पर अधिक भुगतान करना पड़ रहा है. इस समस्या के निराकरण के लिए विधायक अरूण भीमावद ने नए विद्युत पोल और डीपी लगाने के निर्देश दिए. इसके बाद मौके पर ही सभी अधिकारियों ने श्री घाट के पीछे रहने वाले लोगों की समस्या को तुरंत हल करने का आश्वासन दिया.

 

श्री घाट के पीछे लगभग चालीस से पचास मकान है जहां विद्युत पोल और डीपी ना होने से लोगों को अस्थायी कनेक्शन लेना पडे हैं. लोगों द्वारा समस्या बताए जाने पर मौके पर विधायक अरूण भीमावद ने विद्युत विभाग के अधिकारी और नगर पालिका के अधिकारियों को तत्काल समस्या के निराकरण करने के निर्देश दिए. इस समस्या से श्री घाट के पीछे रहने वाले लगभग चालीस घरों के रहवासियों को विद्युत समस्या से निजात मिलेगी. मौके पर वार्ड पार्षद और रहवासी मौजूद रहे.

 

इनका कहना है

जनता की समस्या का तुरंत निराकरण हो मुख्यमंत्रीजी के भी यही निर्देश हैं. जैसे ही मुझे मालूम पड़ा कि श्री घाट के पीछे रहने वाले रहवासियों को विद्युत समस्या संबंधी दिक्कत आ रही है तो मैंने मौके पर ही अधिकारियों को समस्या के निराकरण के निर्देश दिए हैं.

– अरूण भीमावद, विधायक शाजापुर

Next Post

खंडित भारत को जोड़ने का काम ही राष्ट्र निर्माण का काम:डॉ बाजपेयी

Sat Sep 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email धर्म, संस्कृति और आध्यात्म से ही भारत को मिलेगा विश्व गुरू का दर्जा-राजेन्द्र शुक्ल *उप मुख्यमंत्री ने किया आध्यात्मिकता और राष्ट्र निर्माण उद्बोधन श्रृंखला का शुभारंभ* सतना 21 सितंबर /प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा […]

You May Like

मनोरंजन