होली के मौके पर चलेंगी विशेष ट्रेनें

इंदौर:पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल द्वारा होली पर्व के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. जिसके तहत काचीगुडा-हिसार-काचीगुडा के बीच विशेष ट्रेनें संचालित की जाएंगी. इन ट्रेनों में स्पेशल किराया निर्धारित किया गया है.जनसंपर्क अधिकारी-रतलाम मंडल खेमराज मीना ने बताया कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए मंडल ने यह निर्णय लिया है कि कुच ट्रेनें अतिरिक्त चलाई जाए वहीं कुछ ट्रेनों में कोच बढ़ाए जाए. जिसके तहत काचीगुडा हिसार स्पेशल ट्रेन के दो फेरे बढाए गए हैं.

इसके अलावा कुछ ट्रेनों का स्टापेज बढाया गया है. जिसमें मुख्य रुप मलकाजगिरि, मेडचल, कामारेड्डी, निजामाबाद, बसर, धर्माबाद, मुदखेड़, नांदेड़, पूर्णा, बासमात, हिंगोली, वाशिम, अकोला, शेगांव, मलकापुर, भुसावल, जलगांव, नंदुरबार, उधना, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चितौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसीराबाद, अजमेर मदार, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, सीकर, नवलगढ़, झुंझुनू, चिरावा, लोहारू और सादुलपुर सहित कई प्रमुख स्टेशन है.

Next Post

तालाब में डूबने से युवक की मौत

Wed Mar 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हत्या या हादसा: छानबीन में जुटी पुलिस जबलपुर: कुंडम थाना क्षेत्र में घर के पीछे तालाब में नहाने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में डूबने से मौत हो गई। युवक की हत्या की गई है या वह […]

You May Like