पाण्डव ढाबा में छापा, चार गैस सिलेंडर जप्त.

जबलपुर: खाद्य विभाग द्वारा शनिवार को कटंगी बायपास रोड, कठौन्दा स्थित पाण्डव ढाबा में छापामार कार्यवाही की।  जाँच करने पर ढाबा में एचपी कम्पनी के घरेलू प्रवर्ग (14.2 किलो क्षमता) के चार रसोई गैस सिलेंडर पाये गये। जाँच के दौरान ढाबा संचालक द्वारा गैस सिलेंडरों से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं किये गये।

ढाबे में पाये गए चार घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, दो अमानक रेगुलेटर, दो रबर पाइप आदि वस्तुओं को जप्त किया गया। जप्तशुदा गैस सिलेडरों को सुरक्षा और सुविधा की दृष्टि से विश्वनाथ गैस एजेंसी की सुपुर्दगी में दिया गया। सहायक आपूर्ति अधिकारी संजय खरे द्वारा की गई जाँच के दौरान ढाबा संचालक शोभित यादव भी मौजूद थे।

Next Post

24 केंद्रों में होगी पीएससी की परीक्षा  

Sun Jun 23 , 2024
जबलपुर: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 आज 23 जून को शुरू हो रही है। यह परीक्षा जिले के कुल 24 केंद्रों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12 बजे एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:15 […]

You May Like