मास्को, 18 सितंबर (वार्ता) रूस टोरोपेट्स शहर में एक बड़े ड्रोन हमले को वायु रक्षा बलों ने विफल कर दिया। स्थानीय अधिकारियों ने हमले में प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को आंशिक तौर पर निकालने का निर्णय लिया है। यह जानकारी बुधवार को क्षेत्रीय सरकार ने दी।
इससे पहले बुधवार को क्षेत्रीय सरकार ने कहा था कि वायु रक्षा बलों द्वारा ड्रोन को ध्वस्त करने के बाद टोरोपेट्स शहर में आग लग गई।
सरकार ने टेलीग्राम पर कहा, “टोरोपेट्स, ट्वेर क्षेत्र में ड्रोन का मलबा गिरने वाले स्थान पर आग लग गयी और उसे बुझाने की प्रक्रिया चल रही है। वायु रक्षा बल शहर के ऊपर आसमान में बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले को विफल करना जारी रखे हुए हैं।”
इसके अलावा उन क्षेत्रों से लोगों को आंशिक रूप से निकालने का निर्णय लिया गया जहां वायु रक्षा बल और अग्निशमन अधिकारी काम कर रहे हैं।