बिलासपुर ट्रेन से गिरे दो युवकों की मौत हो जाने के बाद शव उठाने पहुंचे चौकी प्रभारी और हंड्रेड डायल पायलट यावर आए ट्रेन की चपेट में

बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर

दमोह: मजदूरी करने रायपुर जा रहे दो युवक बिलासपुर ट्रेन से रविवार देर शाम गिर जाने पर उन्हें उठाने गए बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा और मौजूद हंड्रेड डायल पायलट यावर खान पिता हिदायत खान अचानक ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें तत्काल उपचार के लिए 108 के द्वारा दमोह जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. यहां डॉक्टर के द्वारा उपचार के दौरान आनन-फानन में पुलिस फॉलो एंबुलेंस से तत्काल जबलपुर रेफर किया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है कि बंडा से रायपुर मजदूरी करने जा रहे नीरज पिता सुख सिंह उम्र 23 वर्ष और अभिषेक पिता कन्हैया लोधी उम्र 21 वर्ष निवासी बंडा चलती ट्रेन से गिर गए थे. जिनकी मौत हो जाने पर स्थानीय पुलिस आरपीएफ और जीआरपी पुलिस द्वारा तलाश किया जा रहा था. तभी हिंडोरिया थाना क्षेत्र के करैया भदौली के पास दोनों शव पुलिस को बरामद होने पर शव को उठाने के दौरान करीब 8 बजे तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन की टक्कर लगने पर एएसआई राजेंद्र मिश्रा और हंड्रेड डायल पायलट यावर खान बुरी तरह से घायल हो गए.

बताया गया है कि बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा को ट्रेन की टक्कर लगने से लेफ्ट हाथ अलग हो गया और मौजूद हंड्रेड डायल पायलट को सिर और हाथ में गंभीर चोट आने पर उसे भी इलाज के लिए जिला अस्पताल के बाद रेड क्रॉस/108 एंबुलेंस के माध्यम से पुलिस वाहन आगे लगाकर तत्काल जबलपुर रेफर किया है. दोनों की हालत ठीक है. घटना की जैसे ही जानकारी पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा. टीआई आनंद राज. टीआई दमोह देहात मनीष कुमार के अलावा और भी पुलिस अधिकारी कर्मियों को लगने पर वह भी जिला अस्पताल पहुंचे, यहां अस्पताल में भी देखने भीड़ उमड़ पड़ी.

Next Post

श्यामला दंडकम पाठ से 66 वां अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आरंभ

Mon Nov 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन: 66 वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आरंभ रविवार को हो गया। 500 विद्यार्थियों ने श्यामला दंडकम स्तोत्र पाठ गढक़ालिका मन्दिर पर किया। 12 नवंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनगड़ और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन […]

You May Like

मनोरंजन