एआईसीटीएसएल की लम्बी दूरी की बसें नायता मुण्डला बस स्टैण्ड से होगी संचालित

भीड़ भरे बाजारों में दो पहिया वाहनों के लिए बनेंगे मैकेनाइज्ड पार्किंग

कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

इंदौर:एआईसीटीएसएल द्वारा संचालित लम्बी दूरी की बसों का संचालन नायता मुण्ड़ला बस स्टैण्ड से किया जायेगा. साथ ही भीड़ भरे बाजारों में दो पहिया वाहनों के लिए मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाये जाएंगे. इंदौर शहर में सड़कों पर लगने वाली सब्जी मंडियों को भी वैकल्पिक स्थान पर संचालित करने की कार्य योजना बनेगी. इसके लिए संबंधित अधिकारियों को स्थान चयन के निर्देश दिये गये है.यह जानकारी कलेक्टर आशीष सिंह ने आज यहाँ सम्पन्न टीएल बैठक में दी. इस बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर गौरव बेनल, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.पी. अहिरवार, अपर कलेक्टर रोशन राय, निशा डामोर और राजेन्द्र रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में कलेक्टर आशीष सिंह ने समय-सीमा के पत्रों की निराकरण की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनसमस्या संबंधी आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करें. कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिये कि शहर में यातायात को बेहतर बनाये जाने के लिए लगातार प्रयास किये जाये. अब एआईसीटीएसएल द्वारा संचालित लम्बी दूरी की बसों का संचालन नायता मुण्ड़ला बस स्टैण्ड से करने की योजना भी तैयार करें. भीड़ भरे बाजारों में दो पहिया वाहनों के लिए मैकेनाइज्ड पार्किंग बनाये जाने के संबंध में स्थान का चयन किया जाये. इसके लिए मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाये. इस संबंध में 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय में मार्केट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक रखी गई है.
सब्जी मंडियो के लिए वैकल्पित स्थान तलाशें
कलेक्टर आशीष सिंह ने निर्देश दिये कि इंदौर शहर में सड़कों पर लगने वाली सब्जी मंडियों को अन्य सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया जाये. इसके लिए वैकल्पिक स्थानों का चयन करने के निर्देश भी उन्होंने अधिकारियों को दिये. बैठक में उन्होंने बताया कि कलेक्टर कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए बायोमेट्रिक मशीन लगायी जायेगी. इसके आधार पर ही वेतन आहरित होगा. यह व्यवस्था जल्द शुरू की जायेगी. इसके बाद अन्य कार्यालयों में भी यह व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिये.

Next Post

अधारताल-गोरखपुर में हुई चाकूबाजी, दो घायल

Tue Aug 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: अधारताल एवं गोरखपुर थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी में युवक एवं बालक को चोटें आ गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों मेें आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। अधारताल पुलिस ने बताया कि  अर्जुन […]

You May Like

मनोरंजन