
रीवा। लंबे समय बाद रीवा में कांग्रेस कमेटी का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित जिसमें कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिये उन्हे पार्टी की रीढ़ बताया गया और एकजुटता का पाठ पढ़ाने के साथ मिलकर संगठन को मैदानी स्तर पर मजबूत करने की बात कही गई.गुरूवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में मध्य प्रदेश के संगठन प्रभारी हरीश चौधरी ने कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने के लिए अपने स्वार्थ को त्याग कर आम लोगो तक पहुंचाना होगा. इसमें भी सबसे पहली प्राथमिकता वंचित शोषित और गरीबों के पास तक कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर जाकर पहुंचाना होगा तथा लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी की भावनाओं को पहुंचाना होगा. तभी कांग्रेस पार्टी अपने अतीत को पाने मे सफल हो पाएगी. श्री चौधरी रीवा एवं मऊगंज के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश में घृणा का वातावरण भारतीय जनता पार्टी के द्वारा फैलाया जा रहा हैं, हमें इसे गम्भीरता से समझना होगा और इस वातावरण को दूर करना होगा. उन्होने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की है कि प्रत्येक कांग्रेस जन कांग्रेस की विचारधारा को गांव-गांव में जाकर लोगों को बताए.
भाजपा से लडऩे गुटबाजी समाप्त करो
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने उद्बोधन में कुंवर अर्जुन सिंह एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी का स्मरण करते हुए कहा कि जब ऐसे पुरोधाओं का समय था तब रीवा और विंध्य अपने आप में जाना जाता था.उन्होंने भाजपा से लडऩे गुटबाजी समाप्त करने की अपील की।
