सुवा, 25 मई (वार्ता) टोंगा के ओहोनुआ में रविवार को 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गये।
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक फिलहाल किसी के हताहत होने या किसी नुकसान की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। भूकंप का केंद्र, प्रारंभ में 22.788 डिग्री दक्षिण अक्षांश और 175.725 डिग्री पश्चिमी देशांतर पर 11.6 किमी की गहराई पर रहा।
प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने भूकंप के कारण अबतक सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है।
उल्लेखनीय है कि फिजी, टोंगा और वानुअतु जैसे प्रशांत द्वीप देश तथाकथित रूप से प्रशांत “फायर रिंग” पर स्थित हैं, जो भूकंप और ज्वालामुखी क्षेत्रों का एक वृतखंड है, जहां महाद्वीपीय प्लेटें टकराती हैं, जिससे वहां प्रायः भूकंप आते रहते हैं।
