गुस्साएं लोगों ने किया चक्काजाम, सिहोरा-मझगवा रोड पर में हुआ दर्दनाक हादसा
जबलपुर। सिहोरा-मझगवा रोड पर ग्राम नुजी के पास बुधवार शाम एक तेज रफ्तार हाईवा ने मजदूरों भरे लोडिंग वाहन में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार रही कि हादसे में दोनों वाहन सडक़ से उतरकर पलट गए। मजदूरों में चीख पुकार मच गई। इस हादसे में मासूम समेत सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दस लोग घायल हो गए जिन्हें तत्काल उपचार के लिए अस्पताल के लिए सिहोरा शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों में चार पुरूष, तीन महिलाएं शामिल है। जबकि घायलों मेंं छह पुरूष और चार महिलाएं है जिनकी भी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं हादसे से गुस्साएं ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। जिसके चलते घटना स्थल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और आक्रोशितजनों को समझाइश दी।
ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
एसडीओपी पारूल शर्मा ने बताया कि ग्राम प्रतापपुर निवासी मजदूरों को लेकर एक लोडिंग वाहन फसल कटाई के लिए लेकर जा रहा था। सिहोरा-मझगवां रोड पर ग्राम नुजी के पास शाम चार बजे हाईवा क्रमांक एमपी 53 एचए 1986 के चालक ने लोडिंग वाहन क्रमांक एमपी 20 एलबी 0237 को ओवरटेक किया जिसके बाद हाईवा की चपेट में लोडिंग वाहन आ गया जिसके बाद दोनों वाहन अनियंत्रित हो गए और पलट गए। हादसे मेंं सात की जहां मौत हो गई तो दस लोग गँभीर रूप से घायल हो गए।
तड़पते, रोते बिलखते रहे घायल
हादसे के बाद घायल तड़पते रहे। रोते-बिलखते रहे। इस दौरान सात ने दम तोड़ दिया तो दस गंभीर रूप से घायल हो गए। राह चलते लोगों सहित गांव के लोग पहुंच गए इसके साथ मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ विधायक सिहोरा भी पहुँच गये जिसके बाद घायलों को उपचार के लिये सिहोरा हास्पीटल रवाना किया गया है। दूसरी ओर गुस्साए लोगों ने घटना के विरोध में सडक़ जाम जाम कर दिया।
इनकी हुई मौत
हादसे में उषा बाई पति कोठारी 58 वर्ष, श्रीमति मल्लू बाई पति शोभाराम 30 वर्ष, शोभाराम कोल 35 वर्ष, भूरा कोली 3 साल, श्रीमती रानू पति करन कोल 19 वर्ष, करन 20 वर्ष, शिव कोल 18 वर्ष की मौत हुई है।
इन्हें आई चोट
हादसे में राजेश कोल 36 वर्ष, राजा कोल 9 वर्ष, राधिका कोल 60 वर्ष, श्रीमति सरस्वती बाई 25, गज्जो बाई 38 वर्ष अन्य को चोटें आई है।
आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई
मृतकों के परिजन और घायल व्यक्तियों को आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है जिसमें सीएम मोहन यादव, द्वारा मृतक के परिजनों को 2-2 लाख, मृतक के परिजनों को सडक़ दुर्घटना निधि से 15000, घायल व्यक्तियों का नि:शुल्क उपचार एवं सडक़ दुर्घटना निधि से 7500, संतोष सिंह बडकरे विधायक सिहोरा द्वारा मृतक के परिजनों को 5000 की तात्कालिक सहायता, इसके साथ ही संबल योजना के हितग्राही होने की स्थिति में मृतक के परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता की स्वीकृत की गई।