देश में भाजपा की झूंठ की गारंटी देने वाली मशीन घूम रही : नीटू

मुरैना । मुरैना श्योपुर से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार नीटू ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि देश में भाजपा की एक ऐसी मशीन घूम रही है जो दिन भर झूंठ बोलती है, इतना ही नहीं झूंट की गारंटी देती है। इस मशीन का कमाल देखिए कि कांग्रेस पार्टी का जन हितैषी न्याय पत्र को पड़े बैगर कुछ भी बोल रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में पांच न्याय और 25 गारंटी हैं,जो सभी वर्गों की भलाई और राहत देने वाली है। झूंठ बोलने वाली मशीन कांग्रेस के घोषणा पत्र से घबराकर लोगों में भ्रम फैलाकर जन भावनाएं भड़काने का काम कर रही है। यह मशीन वर्ष 2014 से न जाने कितनी झूंठ की गारंटी दे चुकी है,मगर आज तक एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है। मुरैना और श्योपुर की जनता अब झूंठ बोलने बालों को पूरी तरह नकारने का मन बना चुकी है। मुरैना एक्सप्रेस वे के नाम पर किसानों की जमीन हड़पने की कोशिश को नाकाम किया जायेगा।

कांग्रेस प्रत्याशी नीटू ने आज अनेक गांव में पहुंच कर जनता से सीधा संवाद किया और कहा कि झूठ बोलने वाली मशीन के झांसे में पड़ने की जरूरत नहीं है। यह झूंठ की गारंटी देती है और पांच साल के लिए गायब हो जाती है और जनता के बीच यह मशीन रजेक्ट हो चुकी है। भाजपा नेताओं ने क्षेत्र में कोई विकास नहीं किया ,इन्होंने अपने घर भरे हैं। कांग्रेस पार्टी के समय में गैस सिलेंडर 4.50 रुपए में मिलता था ,आज 11सो रुपए कीमत है और डीजल व पेट्रोल 70 रुपए प्रति लीटर हुआ करती थी ,जो आज 100 रुपए पार है। हर क्षेत्र में मंहगाई बढ़ी है।बेरोजगारी चरम पर है,चौतरफा भ्रष्टाचार फेला हुआ है।मगर इस झूठ बोलने वाली मशीन को यह सब दिखाई नहीं दे रहा है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी है,जो सर्वहारा वर्ग की भलाई के लिए काम करती है और जो कहती है,बो करके दिखाती है।सभी धर्मों का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि में आप सबको विश्वाश दिलाता हूं आप के मान,सम्मान के लिय अपना खून ,पसीना बहा दूंगा ,पर कोई आंच नहीं आने दूंगा। क्षेत्र का विकास और प्रगति मेरा लक्ष्य रहा है और जीवन की आखरी सांस तक रहेगा। हम सब चंबल के रहवासी अपनी आन, बान और शान के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने में पीछे नहीं हटते हैं । भाजपा के लोग घड़ियाली आंसू बहाने आयेंगे ,इनसे पूछिए आपने हमारे क्षेत्र के लिए इतने वर्षों सत्ता में रहने के बाद क्या किया है। इनकी बोलती बंद हो जाएगी,क्योंकि यह जबाव देने लायक नहीं हैं इन्होंने कुछ किया ही नहीं है।

Next Post

नौकरी छोडक़र जनसेवा में उतरे सोलंकी के पास ना मकान है ना गाड़ी

Wed Apr 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email कांग्रेस प्रत्याशी के पास अकूत सम्पत्ति, नामांकन में सामने आया सम्पत्ति का ब्यौरा   शाजापुर, 24 अप्रैल. अमूमन देखा जाता है कि जनप्रतिनिधि चुने जाने के बाद सम्पत्ति दोगुनी गति से बढ़ती है. लेकिन देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र […]

You May Like

मनोरंजन