कॉलेज के गेट के दोनों तरफ जम गए ठेले- टपरे

होम साइंस रोड से मदन महल तक फुटपाथ में अतिक्रमण

जबलपुर: एक तरफ जहां शहर में अतिक्रमण विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है,जिसके चलते सडक़ों के किनारे जमीन ठेले- टपरों और यातायात में बाधित सभी दुकानों को हटाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ शासकीय कॉलेज के बाहर ही ठेले- टपरे वाले अपना कब्जा जमाए बैठे हुए हैं। जिसके चलते अब एक- दूसरे को देखकर इनकी संख्या रोजाना बढ़ती जा रही है। वहीं शासकीय मानकुंवर बाई कॉलेज के गेट के दोनों तरफ ही ठेले वाले खाने पीने की वस्तुओं की दुकान लगाकर बैठे हुए हैं, जिस पर जिला प्रशासन की नजर नहीं पड़ रही है।
आवारा लडक़ों का भी लगता है जमावड़ा
शासकीय और महिला महाविद्यालय होने के कारण यहां पर सडक़ों पर लगे हुए ठेले- टपरे में आवारा लडक़ों का भी जमावड़ा आए दिन देखने को मिलता है। जिसके कारण यहां पर पढऩे वाले विद्यार्थी और युवतियों को आने-जाने में भी काफी परेशानी होती है। जिसके कारण यह ठेले- टपरे और दुकानें आवारा लडक़ों के लिए एक अड्डा बनता जा रहा है।
पूरे फूटपाथ में जमे हैं व्यापारी
होम साइंस रोड से लेकर मदन महल तक सडक़ के दोनों तरफ बने फुटपाथ में यहां के फुटपाथ व्यापारी अपना कब्जा में बैठे हुए हैं। खास तौर पर होम साइंस रोड में अधिकतर स्कूल- कॉलेज और कोचिंग संस्थाएं बनी हुई है। इसके चलते यहां पर कई कैफे भी संचालित हो रहे हैं। वहीं स्कूल- कॉलेज में आने वाले विद्यार्थियों की पहली पसंद ही फास्ट फूड होती है। इसके कारण फास्ट फूड के ठेले- टपरे वाले पूरे फुटपाथ में यहां पर व्यापार कर रहे हैं।

Next Post

बसों के बाद ऑटो चालकों की धमा चौकड़ी

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: शहर का कोई भी क्षेत्र ऑटो और ई-रिक्शा की धमा चौकड़ी से अछूता नहीं रहा। ऑटो चालकों की मनमानी रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तीन पत्ती, पुराने बस स्टेण्ड तिराहा पर ऑटो लेन बनाई थी। […]

You May Like