3 को स्ट्रांग रूम में रखेंगे डाक मतपत्र

शाजापुर, 27 मई. लोकसभा निर्वाचन 2024 के संदर्भ में संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 21-देवास (अजा) में लगने वाली आठों विधानसभा सेगमेंट के 85, पीडब्ल्यूडी, फैसेलिटेशन सेन्टर पर प्राप्त एवं डाक के माध्यम से सेवा निर्वाचक के डाक मतपत्र 3 जून को शाम 4 बजे जिला कोषालय शाजापुर से शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज शाजापुर में डाक मतपत्र के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखे जाएंगे. नोडल अधिकारी डाक मतपत्र एवं तहसीलदार व कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सशस्त्र पुलिस की सुरक्षा में डाक मतपत्र स्थानांतरित किए जाएंगे. संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येन्द्र प्रसाद सिंह ने सभी अभ्यर्थियों से अनुरोध किया है कि वे स्वयं या उनके द्वारा नियुक्त प्रतिनिधि या निर्वाचन अभिकर्ता निर्धारित तिथि एवं समय पर जिला कोषालय शाजापुर में उपस्थित होकर डाक मतपत्र स्ट्रांग रूम में परिवहन के समय शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में उपस्थित रहें.

Next Post

एफआईआर दर्ज किये जाने के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हाईकोर्ट की शरण में

Mon May 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को जारी किये नोटिस जबलपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के विवादित बयान पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने ग्वालियर के डबरा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा एटीएसी एक्ट […]

You May Like