सतना। में एक शाकाहारी हिन्दू के घर नॉनवेज पिज्जा – बर्गर भेज दिए जाने का मामला सामने आया है। दीपावली की रात हुई इस फ़ूड डिलीवरी ने विहिप और बजरंगदल का गुस्सा भड़का दिया नतीजतन बजरंगी आक्रोशित होकर डॉमिनोज रेस्टूरेंट में ताला बंदी करने जा पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक, विहिप और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार की शाम पन्ना नाका स्थित डॉमिनोज रेस्टूरेंट के सामने जमकर प्रदर्शन किया। बजरंगी वहां ताला बंद करने पहुंचे थे। प्रदर्शन की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई लिहाजा बजरंग दल और विहिप कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ नोकझोंक भी हुई। सीएसपी महेंद्र सिंह ,टीआई कोतवाली रावेंद्र द्विवेदी और टीआई सिविल लाइन योगेंद्र सिंह ने प्रदर्शनकारियों से चर्चा शुरू की लेकिन वे तालाबंदी की जिद पर अड़े रहे। इसी दौरान फ़ूड सेफ्टी टीम भी पहुंची और उसने रेस्टूरेंट में जांच कर सेम्पल कलेक्ट किए। प्रदर्शनकारी तब माने जब उन्हें यह आश्वस्त किया गया कि जांच करा कर तीन दिन में कार्यवाही की जाएगी।
बताया जाता है कि शहर के अमौधा क्षेत्र में रहने वाले सूरज तिवारी ने दीपावली की रात डॉमिनोज पिज़्ज़ा की पन्ना नाका स्थित ब्रांच में वेज पिज्जा – बर्गर समेत कुछ अन्य फ़ूड आइटम आर्डर किए थे। उनके घर पर जब ये फ़ूड डिलीवर हुआ और उन्होंने उसका पैकेट खोला तो उनके होश उड़ गए। वेज पिज्जा – बर्गर की जगह उन्हें नॉन वेज पिज्जा – बर्गर डिलीवर किया गया था। उसमे पेपरोनी (बीफ और पोर्क) के टुकड़े साफ़ नजर आ रहे थे। सूरज ने इसकी शिकायत डॉमिनोज में की तो रेस्टूरेंट मैनेजर ने ऑर्डर गलती से चेंज हो जाने की बात कही लेकिन सूरज तिवारी संतुष्ट नहीं हुए। उन्होंने पुलिस को भी आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई।
उधर ,यह जानकारी जब बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के लोगों तक पहुंची तो उनका गुस्सा भड़क उठा। बजरंगी बीफ परोसे जाने को लेकर उग्र हो गए और उन्होंने डॉमिनोज के पन्ना नाका स्थित रेस्टूरेंट में ताला बंद करने का ऐलान कर दिया। वे शनिवार की शाम पन्ना नाका में एकत्र होकर नारेबाजी करने लगे। हालांकि पुलिस ने तालाबंदी की स्थितियों को टाल दिया।