शहर की कैसी है सफाई व्यवस्था, औचक निरीक्षण करने निकले आयुक्त

बस स्टैंड में मिला गंदगी का अंबार, दरोगा को लगाई फटकार

सतना: स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर निगम प्रशासन सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दे रहा है, इसी क्रम में निगम प्रशासन ने ओडीएफ डबल प्लस के लिए भी दावा ठोका है। वहीं स्मार्ट सिटी के वाले शहर में आखिर सफाई व्यवस्था किस ढर्रे पर है इसको भांपने शनिवार की सुबह निगम आयुक्त शेर सिंह मीना निकले और अस्पताल रोड, पन्नी लाल चौक, बाजार क्षेत्र के अलावा बस स्टैंड पहुंचे, कई जगहों पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त रही तो बस स्टैंड में गंदगी का अंबार देखने को मिला।

जिसके बाद आयुक्त श्री मीना ने मौके पर ही दरोगा को फटकार लगाते हुए कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था किस स्तर पर है यह बस स्टैंड सफाई व्यवस्था से ही तय होती है, क्योकी कोई भी बस से यात्री कही से उतरता या फिर चढ़ता है उसके जेहन में शहर के प्रति वैसी धारणा होती है। लिहाजा आयुक्त ने स्वास्थ्य महकमे के अमले को शहर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देष दिए हैं। वहीं महापौर योगेश ताम्रकार भी सफाई व्यवस्था को लेकर हमेशा निर्देष देते रहे हैं कि शहर साफ स्वच्छ होगा तो नगर की तस्वीर अच्छी होगी।
ये रहे मौजूद
आयुक्त के निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी बृजेश मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मोहम्मद लतीफ, दरोगा इन्द्र पाल एवं भरत मौजूद रहे।

Next Post

मैहर पुलिस ने संयुक्त जांच में मेडिकल स्टोर्स को कराया सील

Sun Nov 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना:नशे दवाइयों की अवैध विक्री पर प्रतिबंध लगाने की दृष्टि से शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर कई दुकानों की सघन जांच की.जिसमे एक दुकान को लाइसेंस नही दिखाने पर सील कर […]

You May Like

मनोरंजन