मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस फाखरी महानायक अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना जैसे सितारों के साथ काम करना चाहती हैं।
नरगिस फाखरी ने कहा, अमिताभ बच्चन के साथ मैं काम कर पाऊं तो मुझे बहुत अच्छा लगेगा।मैं रणवीर सिंह के साथ काम करना चाहूंगी। मुझे सेट पर उनकी एनर्जी और इंटेंसिटी बेहद पसंद है। मैं उनके साथ कोई पीरियड ड्रामा करना चाहूंगी।
नरगिस फाखरी ने कहा, मैं आयुष्मान खुराना से भी बेहद प्रभावित हूं। इन्होंने इंडस्ट्री में अपनी एक जगह बनाई है। मुझे राजकुमार राव की सादगी और सहजता वाकई पसंद है। जब भी वह स्क्रीन पर होते हैं, तो वाकई खास होते है।विक्की कौशल भी बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। इसके अलावा में मैं इम्तियाज अली की एक और फिल्म में रणबीर कपूर के साथ फिर से काम करना चाहूंगी।