नयी दिल्ली, 27 अगस्त (वार्ता) विदेश मंत्री एस. जयशंकर और ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा ने नौवीं संयुक्त आयोग की बैठक में द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा की और इस दौरान श्री जयशंकर ने ब्राजील की जी20 अध्यक्षता के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया।
श्री जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर कहा, “विदेश मंत्री मौरो विएरा के साथ नौवीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की एक उपयोगी और व्यापक बैठक की सह-अध्यक्षता की।
बैठक में व्यापार, रक्षा, ऊर्जा एवं जैव ईंधन, स्वास्थ्य, टिकाऊ कृषि, अंतरिक्ष, कनेक्टिविटी, प्रौद्योगिकी और आगे के व्यापारिक संबंधों में हमारे सहयोग सहित द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।”
उन्होंने कहा, “वैश्विक भू-राजनीतिक विकास, वैश्विक दक्षिण की साझा चिंताओं और आकांक्षाओं तथा ब्रिक्स, भारत, ब्राज़ील और दक्षिण अफ्रीका गरीबी एवं भूख उन्मूलन सुविधा (आईबीएसए), जी20 और संयुक्त राष्ट्र में हमारी भागीदारी को आगे बढ़ाने पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। ब्राजील की जी20 अध्यक्षता के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया।”