नवभारत न्यूज
सिंगरौली 14 मई। साशन चौकी पुलिस ने म्यार नदी से रेत की चोरी करते हुये एक ट्रैक्टर को पकडऩे में कामयाब रही । यह कार्रवाई एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देश एवं एएसपी शिव कुमार वर्मा, सीएसपी पीएस परस्ते के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी संदीप नामदेव को निर्देशित किया।
सासन पुलिस चौकी से मिली जानकारी के मुताबिक 14 मई को सूचना प्राप्त हुई की मझौली म्यार नदी के ऊपर बकरी मोड़ से अवैध रेत चोरी कर ट्रैक्टर में लोड कर परिवहन करते हुए आ रहा है। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित होकर देर रात करीबन 2 बजे ग्राम मझौली तरफ रवाना किया गया। पहुंचते ही ट्रैक्टर को रोका तो ड्राईवर ट्रैक्टर छोड़ के भाग गया। ट्रैक्टर और जान डीयर जिसका मॉडल 5105 बिना नंबर का मय ट्राली के जिसमें रेत लोड था । जहां टेक्टर को अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर चौकी में धारा 121, 122/24, धारा 379, 414 भादवि 4/21 खनिज अधि 1952 अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उक्त कार्रवाई में उनि संदीप नामदेव, सउनि लेखचंद्र डोहर, प्रआर राममूर्ति मीणा, प्रआर अरविंद सिंह, आर राहुल सिंह, मुकेश कुमार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।