ग्वालियर: सिरोल थाना इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दोनों ओर से हुए पथराव के बाद एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई। जिसमें वहां से निकल रही 11 वर्षीय बच्ची गोली लगने से घायल हो गई थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब तक आरोपी गायब हो चुके थे। पुलिस द्वारा उनका पता लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए गए, तो दोनों ही पार्टियां झगडऩे के बाद हाईवे की ओर भागती नजर आई हैं।
देर शाम सिरोल स्थित नारायण स्कूल के पास कार व बाइक सवार युवकों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें दोनों ओर से पथराव होने लगा, तभी एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान वहां रहने वाले आशाराम जाटव की 11 वर्षीय बिटिया नेहा बकरी चराकर वापस लौटी, तो उसके पैर में गोली से निकला छर्रा लगने से वह घायल हो गई। इस पर परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष वहां से गायब हो गए। जिसके बाद पुलिस द्वारा घायल बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाकर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।