जेसीआई ग्वालियर का जेसी सप्ताह 9 से 15 सितंबर तक

ग्वालियर: जेसीआई ग्वालियर का बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम जेसी सप्ताह 9 से 15 सितंबर तक आयोजित किया जा रहा है।जेसी सप्ताह के चेयरमैन नितिन अग्रवाल ने बताया कि जेसीआई ग्वालियर जेसीआई इंडिया के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष जेसी सप्ताह आयोजित करता आ रहा है। इसके अंतर्गत 7 दिनों तक लगातार कई प्रोग्राम करते हैं। इन कार्यक्रमों में सबसे खास कार्यक्रम वॉयस ऑफ ग्वालियर जेसीआई ग्वालियर द्वारा अनवरत 13 वर्षों से किया जा रहा है जिसमें ग्वालियर शहर की उन प्रतिभाशाली हस्तियों को मंच प्रदान करते हैं जिन्हें गायकी में रुचि हो।

ये कार्यक्रम जूनियर और सीनियर दो कैटेगरी में किया जाता है।इस हेतु संस्था द्वारा शहर के कई सेंटर्स पर शहर के सभी क्षेत्र के अनुसार फॉर्म उपलब्ध करवा दिए गए हैं। ऑडिशन 8 सितंबर को होटल क्लार्क्स इन स्वीट्स में किया जा रहा है जिसमें 3 सदस्यीय उच्चस्तरीय निर्णायक कमेटी का गठन किया है । पिछले वर्षों में जेसीआई ग्वालियर द्वारा चयनित प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी नाम रोशन किया है l
इस हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन बेबसाइट जेसीआई ग्वालियर डॉट कोम से भी डाउनलोड कर सकते है , ऑफ लाइन आवेदन हेतु या इससे संबंधित किसी भी जानकारी के लिए फॉर्म पर दिए गए नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं l आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर रखी गई है एवं इस तिथि तक जितने भी रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो जायेंगे उन्हें गिफ्ट प्रदान की जायेगी ।
अध्याय अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा शहर की छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने हेतु शहरभर में होर्डिंग्स , बैनर्स , पोस्टर्स , से प्रचार प्रसार किया जा रहा है ।

Next Post

गुरुकुल विद्यालय में निशुल्क शिक्षा का दान, जिसे समाज कर रहा संचालित

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email निशुल्क पढ़ा रहे शिक्षक बालाघाट:मप्र के बालाघाट नगर पालिका क्षेत्र के देवटोला में एक स्कूल ऐसा है जिसे समाज संचालित करता है। जिसके संचालन के लिए समाज से मिली दान राशि से ही मिट्टी गारे व कवेलू […]

You May Like