भोपाल, 11 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश में मानसून ट्रफ के प्रभाव के कारण आज भी अधिकांश स्थानों पर सुबह से बारिश का सिलसिला बना रहा। अगले चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर झमाझाम बारिश के आसार है, मौसम विभाग ने मौसम की गतिविधियों के मद्देजनर रेड अलर्ट में रखा है।
राज्य के भोपाल सहित इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल, शहडोल और सागर संभाग में आने वाले जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई।
प्रदेश के शिवपुरी व पूर्वोत्तर मध्यप्रदेश में गहरे कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से राज्य में अनेक स्थानों पर मूसलाधार बारिश के आसार हैं। राज्य के विदिशा, रायसेन, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, श्योपुर, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में दूसरे स्थानों की तुलना में कुछ स्थानों पर अगले चौबीस घंटों के दौरान अतिभारी से अत्यधिक बारिश की संभावना है। इन स्थानों को रेड अलर्ट के अंतर्गत रखा गया है। इन स्थानों पर 204़ 4 मिली मीटर से अधिक वर्षा हो सकती है।
इसी तरह भोपाल, सिहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, देवास, शाजापुर, आगर, नीमच, ग्वालियर, भिंड, मुरैना, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह जिले में कुछ स्थानों पर अतिभारी वर्षा हो सकती है। मौसम गतिविधियों को देखते हुए वैज्ञानिकों ने इन स्थानों को औरेंज अलर्ट में रखा हुआ है। बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, रीवा, सतना, अनुपपुर, उमरिया, कटनी, जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, मैहर और पांढुर्णा जिल में भारी बारिश की संभावना है। इन स्थानों को यलो जोन में रखा गया है। इसके अलावा बड़वानी, सिंगरौली, सीधी, मऊगंज, शहडोल, डिंडौरी व बालाघाट में भी गरज चमक की स्थिति के साथ हल्के से मध्यम बारिश की संभावना है।
प्रदेश के श्योपुर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, शिवपुरी, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, सागर, निवाड़ी व टीकमगढ़ जिले में तीव्र बाढ का खतरा होने की संभावना है। वहीं नीमच, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, उत्तरी धार, आगर, उत्तरी उज्जैन, मुरैना, बालाघाट, डिंडौरी, मंडला, दक्षिणी, देवास, उत्तरी हरदा, नर्मदापुरम, सीहोर, शाजापुर, भोपाल, दमोह, छतरपुर, नरसिंहपुर, जबलपुर, पन्ना, सिवनी व कटनी जिले में मध्यम बाढ़ से खतरा के आसार हैं।
मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में भारी बारिश का सिलसिला यह लगातार बने रहने के कारण यहाँ के लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। शहर की सड़के ताल तलैया की तरह नजर आने लगी है।
मुरैना जिले में बीते पंद्रह घटों से लगातार बारिश होने के कारण मोहल्ले और शहर की सड़के ताल तलैया नजर आने लगी हैं। झमाझम बारिश से लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। सड़कें और गली मोहल्लों में पानी भर जाने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है।
मुरैना के सविता पुरा मार्ग पर गहरे गड्डे होने से गड्डे में पानी भर जाने से स्कूल की कई बसें उन गड्ढों में फंस गई जिससे बच्चों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा और बच्चें स्कूल में भी वे देर से पहुंचे। बारिश के कारण सब्जी मंडियों में बाहर से आने बाली सब्जियां भी शहर में नहीं आने से लोग ताजा सब्जी लेने से वंचित दिखाई दिए।
प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में स्थित नर्मदा नदी के झांसीघाट पुल पर पानी का जलस्तर बढ़ने से पुल से आवागमन बंद कर दिया गया है। जिले के गोटेगांव तहसील से जबलपुर जाने वाले सडक मार्ग पर नर्मदा नदी का झांसीघाट पुल बरगी बांध के गेट खुलने से पानी में डूब गया है। झांसीघाट पुल के ऊपर अभी एक फुट पानी बह रहा है। इसके चलते पुल से यातायात बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही जिले की शहपुरा पुलिस को सतर्क कर दिया गया है, ताकि कोई वाहन जोखिम उठा कर पुल के ऊपर से निकाल नहीं सके। गोटेगांव से जबलपुर जाने के लिए चरगुंवा सडक मार्ग का सहारा लिया जा सकता है।
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। लगातार बारिश की वजह से बाधों में लगातार पानी का दबाव बढ़ रहा है। कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश की वजह से बरगी बांध का जलस्तर अपने अधिकतम जल भराव से ज्यादा हो गया है। बरगी बांध के 11 गेटों को कल डेढ़ मीटर तक खोला जा रहा है। बरगी बांध में मंडला में लगातार हो रही बारिश की वजह से लगातार पानी आ रहा है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष में पदस्थ अधिकारियों के अनुसार बांध के गेट खोलने की वजह से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ जाएगा और लोगों को घाट से दूर रहने की हिदायत दी गई है।
राजधानी भोपाल में आज बारिश का सिलसिला बना हुआ है। अगले चौबीस घंटों के दौरान कुछ-कुछ अंतराल में तीव्र वर्षा हो सकती है।