नयी दिल्ली, (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने रिठाला विधानसभा क्षेत्र से पार्टी के उम्मीदवार सुशांत मिश्रा के काफिले को रोके जाने की घटना की निंदा की है और कहा है यह घटना सत्ता के दुरुपयोग को उजागर करती है।
श्री यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर यह असंवैधानिक कार्रवाई लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए स्पष्ट तौर पर खतरा है और दिल्ली के लोगों के बीच कांग्रेस की बढ़ती लोकप्रियता के चलते उनके डर को उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि आप और भाजपा के नेता लोगों से मिलने से डर रहे है, क्योंकि उनके पास लोगों के सवालों का कोई जवाब नहीं है। पिछले 11 वर्षों के दौरान भाजपा और आप विकास कार्यों को करने में पूरी तरह से विफल रही है। उन्होंने कहा कि आप अब सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर कांग्रेस उम्मीदवारों को मिल रहे भारी समर्थन में खलल डालने का काम कर रही है।
श्री यादव ने इस अन्यायपूर्ण कार्रवाई की तत्काल जांच और कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग की। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त श्री अरविन्द केजरीवाल आप के उम्मीदवारों को खुलेआम आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने की इजाजत दे रहे हैं, लेकिन आश्चर्य की बात है कि अधिकारी आप के नेताओं की हरकतों को नजर अंदाज कर रहे हैं।