युवा कांग्रेस के प्रवक्ता टेलेंट हंट सीज़न 5 आरंभ


यंग इंडिया के बोल कार्यक्रम गंभीर और चिंताजनक समस्याओं पर केंद्रित होगा : मितेंद्र सिंह
ग्वालियर:मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस ने आज पत्रकार वार्ता के माध्यम से युवा कांग्रेस के प्रमुख कार्यक्रम यंग इंडिया के बोल के 5वें सीजन का शुभारंभ किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, युवा कांग्रेस मीडिया चेयरमैन अभिज्ञान शुक्ला एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस राघव कौशल ने कार्यक्रम का पोस्टर लॉच कर प्रदेश भर के युवाओं से कार्यक्रम में जुड़ने की अपील की।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कहा कि इस वर्ष यह कार्यक्रम हमारे देश के सामने खड़ी दो सबसे गंभीर और चिंताजनक समस्याओं पर केंद्रित होगा – बेरोजगारी की चौंकाने वाली वृद्धि और नशे की अनियंत्रित समस्या, जो भारत के युवाओं और आने वाली पीढ़ियों को गहराई से प्रभावित कर रही हैं, बेरोजगारी और नशे की विकराल समस्या हमारे समाज की जड़ों को खोखला कर रही है। इन समस्याओं का प्रकोप युवाओं के जीवन को प्रभावित कर रहा है और संपूर्ण समाज के विकास को बाधित कर रहा है। हमें इन चुनौतियों का समाधान खोजने के लिए एकजुट होकर प्रयास करना होगा।

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र सिंह ने कहा कि भयावह घटनाओं ने भारतीय युवा कांग्रेस को प्रेरित किया है कि वह देश के युवाओं को भाजपा सरकार के खिलाफ संघर्ष में शामिल करे। इसी विचार के तहत यंग इंडिया के बोल’ नामक प्रवक्ता खोज कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस वर्ष यंग इंडिया के बोल के 5वें सीजन का मुख्य फोकस नशे की समस्या और बेरोजगारी से निपटने में पूर्ण विफलता पर होगा।

यह कार्यक्रम भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अभियान नौकरी दो, नशा नहीं के अनुरूप है, जिसका उद्देश्य युवाओं, छात्रों, जमीनी कार्यकर्ताओं और राजनीति के प्रति उत्साही लोगों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी आवाज उठाएं और इस गैरजिम्मेदार सरकार तक अपनी बात पहुंचाएं। उन्होंने बताया, ‘इस प्रतियोगिता के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 दिसंबर से एप के माध्यम से शुरू हो गई है । इच्छुक प्रतिभागियों को इन दोनों मुद्दों पर अपने वीडियो प्रस्तुत करने होंगे। इस कार्यक्रम के प्रतिभागियों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आमंत्रित किया जाएगा, और उन्हें भारतीय युवा कांग्रेस के राज्य और राष्ट्रीय प्रवक्ता बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा। साथ ही, उन्हें पार्टी के विचारों को प्रासंगिक मुद्दों पर व्यक्त करने का मौका भी मिलेगा.

Next Post

आग की चपेट में आईं दो बच्चियों की मौत पर यादव के आर्थिक सहायता के निर्देश

Thu Jan 9 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, दमोह, 09 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के दमोह जिले में एक श्रमिक की झोंपड़ी में आग लगने से दो मासूम बच्चियों की मौत के मामले में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपए […]

You May Like

मनोरंजन