मुल्तान की जंग दिलचस्प मोड़ पर,पाक को जीत के लिये 178 रनो की दरकार

मुल्तान (वार्ता) बल्लेबाजी के लिये मुश्किल मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दो दिन के खेल में ही निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है।

वेस्टइंडीज की पहली पारी 163 रन के जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी में रविवार को 154 रन पर ढेर हो गयी। नौ रन बढ़त के साथ वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 244 रन बनाये और पाकिस्तान को जीत के लिये 254 रन का लक्ष्य दिया। दिन का खेल खत्म होने के समय पाकिस्तान दूसरी पारी में चार अहम विकेट 76 रन पर गंवा चुका था और मैच में जीत के लिये उसे अभी भी 178 रनो की जरुरत है।

पिच के रुख को देखते हुये पाकिस्तान के लिये हालांकि यह लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा जबकि मैच के तीसरे दिन सोमवार को वेस्टइंडीज के गेंदबाज मेजबान टीम के शेष छह विकेट जल्द निकालने की कोशिश करेंगे। दिन का खेल खत्म होने के समय सउद शकील 13 और कासिफ अली एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे।

पाकिस्तान की उम्मीदें सउद शकील पर टिकी हुयी है जिन्होने पहली पारी में 32 रन बनाये थे। उनके अलावा विकेट कीपर मो रिजवान भी पाकिस्तान की जीत के नायक बनने की कुव्वत रखते हैं जो पहली पारी में मात्र एक रन से अपने अर्धशतक से चूक गये थे।

Next Post

दिल्ली की जनता के बीच भ्रम फैला रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

Mon Jan 27 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने है कि दिल्ली में निश्चित हार देख हताशा से घबराये आम आदमी पार्टी के नेता दिन-रात चिल्ला रहे हैं कि भाजपा आयेगी, तो चल […]

You May Like

मनोरंजन