सुरक्षा का दिलाया भरोसा, स्वास्थ्य की ली जानकारी, टिप्स दिए
जबलपुर: पुलिस उप महानिरीक्षक जबलपुर रेंज तुषार कांत विद्यार्थी आस्था अभियान के तहत गढ़ा थाना अंतर्गत सैनिक सोसायटी निवासी श्रीमती सुमन कोल्हटकर का 70वां जन्म दिवस मनाने उनके निवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई श्री विद्यार्थी द्वारा वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य एवं परिवार के विषय में जानकारी ली गई, और उन्हें साइबर फ्रॉड से बचने के लिए बताया गया। इस दौरान डीआईजी ने बुजुर्ग महिला को सुरक्षा का भरोसा भी दिया।
कोल्हटकर दंपति सैनिक सोसायटी स्थित निवास पर अकेले रहते हैं श्रीमती सुमन कोल्हटकर के पति बसंत राव कोल्हटकर मध्य प्रदेश विद्युत मंडल से सेक्शन ऑफिसर के पद से सेवानिवृत हुए हैं कोल्हटकर दंपति की तीन बेटियां एवं एक बेटा हैं जिनकी शादी हो चुकी है बेटियां गायत्री बारापात्रे, योगेश्वरी कोस्टा एवं मुक्ति बोकड़े तथा बेटा हिमांशु कोल्हटकर है बेटा हिमांशु सिंगरौली में स्कूल में पदस्थ है बड़ी बेटी गायत्री बारापात्रे के पति संजय बारापात्रे उज्जैन में शिक्षक हैं बेटी योगेश्वरी कोस्टा के पति राकेश कोस्टा कटनी न्यायालय में कार्यरत हैं तथा बेटी मुक्ति बोकडे सामाजिक न्याय विभाग में कार्यरत है। अपने जन्म दिवस के अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक श्री विद्यार्थी को अपने बीच पाकर कोल्हटकर दंपत्ति बहुत अधिक प्रसन्न हुए, दंपति द्वारा वरिष्ठजनों के सम्मान में चलाए जा रहे आस्था अभियान की बहुत अधिक प्रशंसा की गई।