चैंबर के ऊपर से बहती रहती है गंदगी

मामला वार्ड 52 के शाहीन नगर का
रहवासी डेढ़ वर्ष से हो रहे परेशान
इंदौर: सीवरेज लाइन को लेकर नगर निगम की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जहां चेंबर से निकलने वाली गंदगी पूरी सड़क पर बह रही थी. इस समस्या से क्षेत्रवासी पिछले डेढ़ वर्ष से जूझ रहे हैं.यह मामला वार्ड क्रमांक 52 के शाहीन नगर का है. क्षेत्र की गली में घुसते के साथ ही देखने को मिला कि पूरी सड़क पर तेजी से पानी बह रहा है. लोग से निकल रहे हैं. पहले तो लग रहा था कि यहां पानी नर्मदा या बोरिंग का होगा लेकिन जब पड़ताल की गई तो एक ही जगह तीन चैंबर होने के बावजूद सीवरेज लाइन पूरी तरह से चौक थी और चैंबरों से सीवरेज का गंदा पानी और गटर की गंदगी बह रही थी. क्षेत्र में दुर्गंध भी फैली हुई थी.

इसी गंदगी के बीच बच्चे भी खेल रहे थे जिनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है. लोग इसी गंदगी के बीच आ- जा रहे थे जो उनकी मजबूरी थी. पड़ताल में यहां भी पता चला है कि यहां समस्या क्षेत्र में पिछले डेढ़ वर्षो से लगातार बनी हुई है. शिकायत करने के बाद कर्मचारी आते हैं और थोड़ा बहुत करके चले जाते हैं. इतना ही नहीं कई सफाईकर्मी क्षेत्र की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अपशब्द का प्रयोग भी करते हैं. पूरी पड़ताल में कई बातें सामने आई है इस समस्या से क्षेत्र पार्षद से लेकर निगम अधिकारी भी अवगत है. बताया जाता है कि क्षेत्र में सीवरेज की छोटी लाइन डाली गई थी जिस कारण यहां समस्या उत्पन्न हो रही है वर्तमान स्थिति में नगर निगम ठेकेदार को इस कार्य के लिए बजट ही नहीं दे रहा ताकि ठेकेदार कंपनी पुरानी लाइन को निकाल कर बड़ी लाइन डाल सके.

इनका कहना है
डेढ़ साल से समस्या क्षेत्र में बनी हुई है पिछले आठ महीने से हमें पागल करके रखा है. बड़े पाइप डालेंगे तभी क्षेत्र वासियों को समस्या से निजात मिलेगी. पार्षद का कहना है कि चुनाव बाद कार्य होगा.
– पुष्पा कटारिया
181 पर शिकायत करते हैं. कर्मचारी थोड़ा-बहुत करके चले जाते हैं. 25 साल पुरानी लाइन डाली हुई है जिसे इसे आज तक नहीं बदल गया. वर्ष 2023 पूरा वर्ष और 2024 का आधा वर्ष बीत गया समस्या वहीं के वहीं है.
– गुंजा यादव
आधा अधूरा काम छोड़कर जाने लगे. जब कर्मचारियों को पूरा काम करने का कहा तो उसने मुझे मारने दौड़े और गाली गलौज भी की. क्षेत्रवासी इस समस्या से बहुत ज्यादा परेशान हो चुके हैं कहीं सुनवाई नहीं हो रही.
– सीताबाई जाटव

शीघ्र समस्या का निपटान किया जाएगा
हमें सप्ताह में एक बार ड्रेनेज वाली गाड़ी मिलती है. सीवरेज लाइन को लेकर मैंने झेडओ एवं इंजीनियर से चर्चा की है. आचार संहिता खत्म होने के बाद शीघ्र ही इस समस्या का निपटान किया जाएगा.
– सावित्री चौधरी पार्षद

Next Post

आयुर्वेदिक का लाइसेंस, एलोपैथी पद्धति से हो रहा था मरीजों इलाज

Wed May 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email केजीएन अस्पताल मेंं प्रशासनिक अमले की दबिश, मिली ढेरों खामियां जबलपुर: रद्दी चौकी सैफ नगर स्थित केजीएन हॉस्पिटल को आयुर्वेदिक उपचार का लाइसेंस मिला था लेकिन यहाँ एलोपैथी पद्धति से मरीजों का उपचार किया जा रहा था। […]

You May Like

मनोरंजन