
कोलकाता, 06 मार्च (वार्ता) जीवन बीमा क्षेत्र की निजी कंपनी एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड ने अपने नए स्मार्ट इनोवेशन फंड की शुरुआत की है।
कंपनी ने गुरुवार को बयान जारी कर बताया कि यह फंड जीवन बीमा उद्योग में एक नवाचार-थीम आधारित निवेश विकल्प के रूप में पेश किया गया है। यह बड़ी, मध्यम और छोटी-कैप कंपनियों के विविध पोर्टफोलियो में निवेश करेगा, जो तकनीकी और क्षेत्रीय परिवर्तन की दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं।
स्मार्ट इनोवेशन फंड का मुख्य उद्देश्य कृत्रिम बुद्धिमत्ता, स्वास्थ्य सेवा, जैव प्रौद्योगिकी, वित्तीय क्षेत्र, ऊर्जा, उपभोक्ता बाजार और अन्य उभरते उद्योगों में निवेश कर दीर्घकालिक पूंजी वृद्धि को बढ़ावा देना है।
एक्सिस मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के ईवीपी और चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर सचिन बजाज ने कहा, “नवाचार आर्थिक विकास की रीढ़ है और निवेशक ऐसे क्षेत्रों में अवसरों की तलाश में हैं जो भविष्य को आकार देंगे। यह फंड विभिन्न उद्योगों की उन कंपनियों को पहचानने और उनमें निवेश करने के लिए तैयार किया गया है, जो नवाचार-आधारित रणनीतियों से लाभान्वित हो सकती हैं। हमारे सक्रिय निवेश दृष्टिकोण के माध्यम से हम निवेशकों के बदलते रुझानों के अनुरूप टिकाऊ और दीर्घकालिक विकास प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।”