पन्ना ब्यूरो
गत दिवस मंगलवार की शाम रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सगौनी मे चारा काटकर खेत पर बैठे पति पत्नी पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई जिससे उनकी मौंके पर ही मौंत हो गई। हासिल जानकारी के अनुसार सगौनी गांव में खेत में चारा काटने के बाद बारिश होने के कारण भगोना आदिवासी और उनकी पत्नी हल्की बाई खेत पर ही पानी बंद होने का इंतजार कर रहे थे इतने मे अचानक उनके ऊपर आकशीय बिजली गिर गई जिससे दोनों पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। मौसम के बदलाव के दौरान हुआ यह हादसा गांव में शोक का माहौल पैदा कर गया है। सूचना पाते ही पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है तथा मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।