पेटलावद :अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल 24 जून स्थापना दिवस के उपलक्ष में 26 जून को भगवा वाहांन रैली का आयोजन पेटलावद नगर मैं रखा गया श्रद्धांजलि चौराहे से भगवा वाहन रैली का आरंभ किया गया और पेटलावद के प्रमुख गलियों से और चौराहों से वाहन रैली निकाली गई और इसका समापन श्रद्धांजलि चौराहा न्यू बस स्टैंड पर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करके एवं प्रसादी वितरण करके समापन किया गया अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद प्रांत संगठन महामंत्री संजय यादव, प्रांत कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार, राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत महामंत्री महेशकांत चौहान उपस्थित थे। राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता भारत माता की जय वंदे मातरम जय श्री राम जय घोष के साथ हिंदुओं का बल राष्ट्रीय बजरंग दल पुरी गलियों में घुसते हुए नारे लगाते हुए भगवा ध्वज हाथ में लेकर चल रहे थे.
प्रांत कोषाध्यक्ष मुकेश पाटीदार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल 24 जून 2018 हिंदू साम्राज्य दिन दिल्ली में श्री फोर्ट ऑडिटोरियम में संगठन की स्थापना हुई थी संतों के आशीर्वाद से डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया जी के नेतृत्व में दिल्ली के अंदर इस संगठन की स्थापना हुई 24 जून 2018 से 24 जून 2024 तक 6 वर्ष में आज हम उत्सव के साथ में संगठन की स्थापना मनाई गई हिंदू समृद्धि सुरक्षा हिंदू ही आगे संकल्प को लेकर पूरे देश भर में सकरी हिंदू हिंदुत्व की बुलंद आवाज उठाने के लिए अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल कार्य कर रहा है प्रांत संगठन मंत्री संजय यादव ने बताया अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल तीन मांगों को लेकर डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया देश के हिंदुत्व आवाज बुलंद करने के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के बैनर तले 21 22 23 अक्टूबर 2018 चलो अयोध्या कोच आंदोलन किया आसम के अंदर एन आर सी को लेकर रोएगा मुसलमान नागरिकता ना मिले इसके कारण आसम बंद का आह्वान किया ।
अब मथुरा काशी की बारी है राष्ट्रीय गौ माता को राष्ट्र माता का केंद्रीय कानून बनाया जाए जनसंख्या निरंतर कानून जल्दी प्रस्ताव पास किया जाए एंटीक लव जिहाद पर कानून केंद्र सरकार जल्दी प्रस्ताव पास किया जाए इसी संगठन हिंदुत्व को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल संपूर्ण देशभर में एक लाख हनुमान चालीसा संकल्प के साथ हम हिंदुओं को जोड़कर हिंदू जागरण हिंदू धर्म समाज की सेवा करने के लिए राष्ट्रीय बजरंग दल युवाओं को तैयार कर रहा है। राष्ट्रीय बजरंग दल प्रांत महामंत्री महेशकांत चौहान ने सभी कार्यकर्ताओं को नव युवा के हिंदू जागरण कर प्रत्येक गली वार्ड मोहल्ले बस्ती शहर गांव में आज स्थापना दिवस के लिए संकल्प लिया प्रत्येक एक हनुमान चालीसा केंद्र चलाएंगे और आने वाले समय में धर्म की सेवा हिंदू जागरण हनुमान चालीसा केंद्र से हनुमान शक्ति खड़ी करेंगे हिंदू हेल्पलाइन इंडिया हेल्पलाइन ऐसे सेवा के कार्य से एक मुट्ठी अनाज के माध्यम से कोई भी हिंदू भाई भूखा ना रहे इस केंद्र हनुमान चालीसा से प्रत्येक हिंदू की सेवा की जाएगी।
भगवा वाहन रेली मैं पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला मंत्री पवन गेहलोत, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद जिला मंत्री पुष्पराज सिंह नरवरिया, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री प्रकाश चौधरी, हिंदू हेल्प लाइन जिला मंत्री राहुल पडियार, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तहसील अध्यक्ष टोनी बामनिया, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील अध्यक्ष सुरपाल सिंह चौहान, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तहसील कार्यकारी अध्यक्ष रामेश्वर पाटीदार,अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तहसील उपाध्यक्ष अजय गिरी, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील उपाध्यक्ष बाबूलाल गुर्जर, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील उपाध्यक्ष सुजल मुनिया, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद तहसील महामंत्री सुधीर चौधरी, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील महामंत्री शैलेंद्र सिंह राठौर (शैलू बन्ना), राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील मंत्री सुनील मैडा, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील मंत्री हर्ष वर्धन सिंह, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील मंत्री भूपेंद्र वाघेला, राष्ट्रीय बजरंग दल तहसील मंत्री मनीष डामर, राष्ट्रीय बजरंग दल पेट.नगर अध्यक्ष लक्की जाजपर,राष्ट्रीय बजरंग दल पेट.नगर मंत्री शुभम गवली, अभिषेक गामड़, नेरु आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे।उक्त जानकारी राष्ट्रीय बजरंग दल मालवा प्रान्त प्रांत महा मंत्री महेश कांत जी चौहान द्वारा दी गई।