रंगो का पर्व होली आज, जिले में उड़ेगा गुलाल,हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर,जगह-जगह होली गीत के धुन
नवभारत न्यूज
सिंगरौली 24 मार्च। होली खेलें रघुविरा अवध में होली खेले रघुविरा…होली फाग गीत शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में खूब सुनाई दे रही है। कल 25 मार्च को रंगो का पर्व होली मनाया जायेगा। होली पर्व को लेकर शहर एवं ग्रामीण की दुकानें जहां रंग, गुलाल, पिचकारी से सज गयी हैं। वहीं हुड़दंगियों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। हालांकि लोकसभा चुनाव के चलते डीजे बजाने पर रोक लगी है।
गौरतलब हो कि कल दिन सोमवार रंगो का पर्व होली मनाया जायेगा। इस त्यौहार को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। बच्चें से लेकर युवक भी होली के रंगों में रंग गये हैं। अबीर, गुलाल, पिचकारी की मांग काफी बढ़ी हुई है। आलम यह है कि शहर से लेकर ग्रामीण अंचल तक होली गीत सुनाई दे रही है। शाम ढलते ही ग्रामीण अंचलों में ढोलक के थाप एवं फाग गीत की गूंज सुनाई देने लगती है और आधी रात तक होली के गीत भांग के शरबत पीकर गाते रहते हैं। कल 25 मार्च को होली पर्व को लेकर जिले की पुलिस महकमा एलर्ट है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों में पुलिस गश्त कर असामाजिक तत्वों को कड़ी हिदायत दे रही है। पुलिस ने साफ शब्दों में कहा है कि यदि हुड़दंगी करते मिले तो उन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये हैं कि अनियंत्रित गति से कोई भी वाहन नहीं चलायेंगे और मोटर साइकिल में दो से ज्यादा सवारी मिलने पर कार्रवाई होगी। नाबालिकों को भी सख्त हिदायत दी गयी है।
लोसचुनाव के चलते रंग में भंग
लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लागू हाने के बाद से डीज बजाने को लेकर क लेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा रोक लगा दी गई है। बिना अनुमती के डीजे नही बजेंगे। इसके लिए डीजे संचालकों को थाना प्रभारियों ने बैठक लेकर सख्त निर्देश दे दिया है। उक्त कड़ी निर्देश के बाद डीजे संचालकों ने पालन करान शुरू कर दिया है। लोकसभा चुनाव के चलते डीजे के धुन पर फाग गीत गाने व थिरकने वाले हुड़दंगियों को झटका लगा है।
भीड़-भाड़ स्थानों पर तैनात रहेगी पुलिस
शहर एवं कस्बों के प्रमुख गलियों, भीड़-भाड़ स्थानों तथा चौराहों पर पुलिस तैनात रहेगी। इसके लिए पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता ने समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है। साथ ही कल 25 मार्च को पूरे दिन पुलिस गश्त कर आताताईयों, नशेडिय़ों पर पैनी नजर रखेगी। गश्त में समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी भी शामिल रहेंगे। इसके अलावा एसआई, एएसआई, प्रधान आरक्षक, आरक्षक भी गश्त में ड्यूटी करेंगे।
होली के दिन शायं 5 बजे तक बंद रहेगी मदिरा की दुकाने
होली के त्योहार के अवसर पर शांति समित की बैठक में लिए निर्णय अनुसार मध्यप्रदेश अबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1)में प्रदत्तशक्तियों का प्रयोग करते हुये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रशेखर शुक्ला के द्वारा आदेश जारी किया गया है कि होली त्योहार जिस दिन रंग खेला जायेगा उस दिवस सम्पूर्ण सिंगरौली जिले सभी कम्पोजिट मदिरा दुकाने स्टोरेज, एफएल 2, एफएल 3 एवं आरडब्लूएस 1 आदि 24 मार्च 2024 की रात्रि के 11:30 बजे से 25 मार्च 2024 को शायं काल 5 बज ेतक बंद रहेगी। कलेक्टर एवं जिला दण्डा धिकारी के द्वारा उक्त दिवस का शुष्कदिवस घोषित कर मदिरा क्रय-बिक्रय तथा परिवहन को पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।