कांग्रेस सोमवार को ईडी दफ्तर का करेगी घेराव

रायपुर 02 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा अपनी सीमाओं से परे जाकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इशारे पर कांग्रेस नेताओं को प्रताड़ित करने के विरोध में सोमवार को ईडी दफ्तर का घेराव करेगी।

गौरतलब है कि ईडी ने कांग्रेस के सुकमा जिला कार्यालय के निर्माण के संबंध में जानकारी मांगी थी। ईडी को जानकारी देने गये प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को ईडी ने जबरिया नौ घंटे रोके रखा। ईडी की कार्यप्रणाली से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रविवार को कहा कि ईडी अपनी जांच करे, कांग्रेस उसमें पूरा सहयोग करेगी लेकिन यदि ईडी जबरिया कांग्रेस नेताओं से दुर्व्यवहार करेगी तो उसको उसी की भाषा में जवाब दिया जायेगा। ईडी भाजपा के एजेंट की भांति काम कर रही है। भाजपा राज्य में विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए ईडी का दुरुपयोग कर रही है। ईडी के अधिकारी भी अपने शासकीय कर्मचारी होने की मर्यादा को भूलकर भाजपा कार्यकर्ता की भांति काम कर रही है। कांग्रेस इसका विरोध करती है तथा ईडी के कार्यप्रणाली के विरोध में कांग्रेस सुभाष स्टेडियम स्थित ईडी दफ्तर का घेराव करेगी।

कांग्रेस ने मांग की है कि सिर्फ कांग्रेस का ही क्यों वह भाजपा के भी खर्चों की पड़ताल करे? ईडी में साहस है तो वह भाजपा के 150 करोड़ की लागत से बने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे को बनाने का रुपया कहां से आया इसकी जांच करे? कुशाभाऊ ठाकरे परिसर फाईव स्टार होटल की तर्ज पर बनाया गया है। रायपुर में ही भाजपा के कार्यालय एकात्म परिसर की जमीन राजनैतिक दल के कार्यालय के लिये भाजपा ने महज एक रुपये में हासिल किया था। एकात्म परिसर को व्यवसायिक काम्प्लेक्स में तब्दील कर दिया गया जहां से 1.5 करोड़ रुपया किराया भाजपा वसूलती है ईडी उसकी जांच करेगी?

Next Post

चौधरी सोमवार को पेश करेंगे राज्य का बजट

Sun Mar 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email रायपुर 02 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ का बजट-2025 सोमवार को विधानसभा में राज्य के वित्त मंत्री ओपी चौधरी पेश करेंगे। बजट पेश करने के पूर्व वित्त मंत्री चौधरी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि पिछले 25 […]

You May Like

मनोरंजन