बाइक सवार युवक को बदमाश ने मारी गोली 

गंभीर घायल अवस्था में चल रहा इलाज

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस टीम

भोपाल, 8 सितंबर. गणेश उत्सव शुरू होते ही झांकियों के आसपास लड़ाई-झगड़े की घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं. अशोका गार्डन इलाके में एक दिन पहले झांकी स्थल के पास सात लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया था. अगली रात इसी इलाके में बाइक सवार एक युवक को बदमाश ने गोली मार दी गई. पेट में गोली लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने घायल युवक के दोस्त की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार शुभम तेंदुलकर (26) सुभाष कालोनी, अशोका गार्डन में रहता है और प्रायवेट काम करता है. उसने अपने दोस्तों की समिति के साथ सम्राट कालोनी अशोका गार्डन में गणेशजी की झांकी स्थापित की है. शनिवार रात करीब बारह बजे वह शुभम अपने दोस्त रौनक सिंह (24) के साथ पल्सर बाइक पर सवार होकर झांकी पर जा रहा था. बाइक रौनक सिंह चला रहा था, जबकि शुभम पीछे बैठा था. दोनों दोस्त सौभाग्य होम्स तिराहा पहुंचे, तभी पीछे से स्कूटर पर सवार होकर आए यश अग्रवाल उनकी बाइक के आगे स्कूटर अड़ा दी. रौनक और शुभम कुछ समझ पाते, इसके पहले ही यश अग्रवाल ने कट्टा निकालकर उन पर गोली चला दी. कट्से से निकली गोली बाइक पर पीछे बैठे शुभम में पेट में जाकर लगी, जिससे खून बहने लगा. फायर करने के बाद यश मौके से भाग निकला. रौनक ने लोगों की मदद से घायल दोस्त को इलाज के लिए चूनाभट्टी स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है. एक दिन पहले हुई थी चाकूबाजी अशोका गार्डन स्थित दशमेश नगर में एक दिन पहले गणेशजी की झांकी के पास चाकूबाजी की घटना हुई थी. इस दौरान एक युवक ने करीब सात लोगों पर चाकू से हमला किया था. पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को आरोपी बनाया था, जिसमें एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था. शहर के कई अन्य इलाकों में भी झांकी स्थल पर लड़ाई-झगड़े की घटनाएं सामने आई हैं. पुलिस आयुक्त ने झांकी स्थलों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए थे. शांति समितियों की बैठक लेकर सुरक्षा व्यवस्था बनाने की भी बता कही गई थी, लेकिन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Next Post

दुकान में चोरी करने वाले नौकर गिरफ्तार 

Sun Sep 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email आरोपियों से चोरी का 60 हजार का माल बरामद भोपाल, 8 सितंबर. हनुमानगंज पुलिस ने कास्टमेटिक की होलसेल दुकान में चोरी करने वाले दो नौकरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से चोरी का कुल 60 […]

You May Like