एसपी ने ली कोर्ट मोहर्रिर से वारंटों की तामील की जानकारी

ग्वालियर। एसपी धर्मवीर सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम सभागार में जिला न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर की बैठक लेकर उनसे समंस वारंटों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उनको लंबित खात्मा एवं चालान के निकाल हेतु ज्यादा से ज्यादा प्रकरण न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिंह ने कोर्ट मोहर्रिर के कार्यों की समीक्षा कर उन्हें कार्य में गतिशीलता लाने के निर्देश दिए। साथ ही काम में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। इस अवसर पर जिले के समस्त न्यायालय में कार्यरत कोर्ट मोहर्रिर उपस्थित रहे।

बैठक में एसपी ने कोर्ट मोहर्रिर से ऐसे पुलिस अधिकारी, कर्मचारी जो जिले में एवं जिले के बाहर तैनात हैं और बार-बार तामील होने के उपरांत भी साक्ष्य पर न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे हैं उनके बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोर्ट मोहर्रिर से कहा कि लंबित खात्मा एवं चालान के निकाल के लिए खात्मा एवं चालान न्यायालय में पेश कराने की आवश्यकता है क्योंकि जिले में काफी संख्या में खात्मा एवं चालान पेंडिंग हैं, जिन्हे सभी कोर्ट मुंशी से समन्वय करके खात्मा व चालान पेश करवाएं।

पुलिस अधीक्षक ने कार्य में गतिशीलता एवं गुणवाा लाने हेतु निर्देशित किया। वहीं जिले के थानों में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर की आईआरएडी पोर्टल में जानकारी भरने के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सूबेदार अभिषेक रघुवंशी ने उपस्थित कंप्यूटर ऑपरेटर को बताया कि थाना क्षेत्र में कोई भी सडक़ दुर्घटना होती है तो उसकी जानकारी पोर्टल पर भरना जरूरी है। उन्होंने ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया।

Next Post

खाद पाने के लिये कड़ाके की ठण्ड में किसान लग रहे लाइन में

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अधिकारियों की निगरानी में जिले भर में हो रहा खाद का वितरण नवभारत न्यूज रीवा, 25 नवम्बर, जिले में खाद की किल्लत से किसान परेशान है, जिले भर में हाहाकार मचा हुआ है. करहिया मंडी में खाद […]

You May Like