खाद पाने के लिये कड़ाके की ठण्ड में किसान लग रहे लाइन में

अधिकारियों की निगरानी में जिले भर में हो रहा खाद का वितरण

नवभारत न्यूज

रीवा, 25 नवम्बर, जिले में खाद की किल्लत से किसान परेशान है, जिले भर में हाहाकार मचा हुआ है. करहिया मंडी में खाद लेने के लिये किसानो को कड़ाके की ठण्ड में खुले आसमान के नीचे लाइन में लगना पड़ रहा है. टोकन लेने के बाद भी खाद नही मिल रही है. दो दिन बाद खाद की रैक आने की उम्मीद है जिसके बाद कुछ हद तक राहत मिल सकेगी. इस समय अधिकारियों की निगरानी में खाद का वितरण किया जा रहा है.

खाद वितरण की निगरानी के लिए विपणन संघ के सभी सात विक्रय केन्द्रों में निगरानी के लिए अधिकारी तैनात किए गए हैं. डबल लाक सेंटर्स में अधिकारियों की निगरानी में खाद का वितरण किया जा रहा है. इसके साथ-साथ सहकारी समितियों तथा निजी विक्रेताओं द्वारा भी खाद का वितरण किया जा रहा है. चाकघाट में डबल लाक सेंटर में आज दोपहर दो बजे तक 115 किसानों को टोकन जारी करके खाद का वितरण किया गया. जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र पाण्डेय खाद वितरण के समय मौजूद रहे. डबल लाक सेंटर जवा में टोकन वितरित कर 90 किसानों को 303 बोरी डीएपी, 104 बोरी यूरिया और एक बोरी सुपर फास्फेट का वितरण किया गया. उप संचालक कृषि यूपी बागरी खाद वितरण के समय मौजूद रहे. वितरण केन्द्र चोरहटा में जिला प्रबंधक वेयरहाउस कमलभान बागरी एवं गुढ़ में मुनीस पाण्डेय की निगरानी में खाद का वितरण किया गया. कृषि उपज मण्डी करहिया में डबल लाक सेंटर में जिला विपणन अधिकारी श्रीमती शिखा वर्मा खाद वितरण के समय मौजूद रहीं. इसी तरह अन्य केन्द्रों में तैनात अधिकारियों द्वारा खाद का वितरण कराया गया. प्रभारी कलेक्टर डा0 सौरभ सोनवणे ने बताया कि रीवा जिले को 28 नवम्बर तथा एक दिसम्बर को खाद की दो रैक मिलने वाली हैं. इनसे प्राप्त खाद का भी अधिकारियों की निगरानी में वितरण कराया जाएगा.

Next Post

सरकारी अस्पतालों में सेवा देंगे निजी विशेषज्ञ

Mon Nov 25 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। जिन अस्पतालों में सर्जरी के लिए ऑपरेशन थियेटर व अन्य संसाधन उपलब्ध हैं, वहां विशेषज्ञ की कमी के कारण सर्जरी नहीं रुकेगी। सर्जरी और एनेस्थीसिया देने के लिए निजी डॉक्टरों की सेवाएं ली जा सकेंगी। इसका […]

You May Like