टोक्यो, 05 सितंबर (वार्ता) जापान की फुटबॉल टीम ने गुरुवार को फीफा विश्व कप एशियाई क्वालीफायर के तीसरे दौर के पहले मुकाबले में चीन को 7-0 से करारी शिकस्त दी है।
आज जापान के मिडफील्डर वतारू एंडो ने हेडर से पहला गोल दाग और हाफटाइम से ठीक पहले काओरू मितोमा ने बढ़त को दोगुना कर दिया।
दूसरे हाफ में ताकुमी मिनामिनो के लगातार दो गोल कर चीन की वापसी की उम्मीदों को तोड़ दिया। जुन्या इटो, डेज़ेन माएडा और टेकफुसा कुबो ने भी गोल किये।
एशियाई क्वालीफायर के तीसरे दौर में 18 टीमें हैं जिन्हें तीन समूहों में विभाजित किया गया है, जिसमें प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें सीधे विश्वकप के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमें प्लेऑफ में प्रवेश करेंगी। चीन को जापान, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब, बहरीन और इंडोनेशिया के साथ ग्रुप सी में है।
आज खेले गये एक अन्य मुकाबले में बहरीन ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया। चीन की टीम 10 सितंबर को सऊदी अरब से भिड़ेगी।